नोवा एग्रीटेक का शेयर बुधवार को एक्सचेंज पर सूचीबद्धता के दौरान 43 फीसदी से ज्यादा उछल गया। कंपनी का शेयर 43.4 फीसदी की बढ़त के साथ 58.8 रुपये पर बंद हुआ जबकि आईपीओ की कीमत 41 रुपये थी। यह शेयर 56 रुपये की डिस्कवर्ड प्राइस से 5 फीसदी ऊपरी सीमा को छू गया और इसमें सिर्फ खरीदार नजर आए और कोई विक्रेता नहीं था।
नोवा एग्री के 144 करोड़ रुपये के आईपीओ को 113 गुना से ज्यादा आवेदन मिले थे। कंपनी फसल सुरक्षा और पोषक उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी है। आखिरी बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 544 करोड़ रुपये बैठता है। बीएस
बीएलएस को मिले 43 गुना आवेदन
बीएलएस ई-सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को करीब 43 गुना आवेदन मिले। आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 125 गुना और एचएनआई श्रेणी में 94 गुना बोली मिली। आईपीओ का कीमत दायरा 129 से 135 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर 1,226 करोड़ रुपये बैठता है।