नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयरों का आवंटन (allotment) हो चुका है, और अब निवेशक इसके बाजार में लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं, जो कल मंगलवार 24 सितंबर 2024 को होने की उम्मीद है। इस बीच, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में करीब 144 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि आईपीओ का इश्यू प्राइस 263 रुपये था। ग्रे मार्केट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह करीब 54.75 प्रतिशत का प्रीमियम है, जो निवेशकों को लिस्टिंग के समय अच्छा फायदा मिलने का संकेत देता है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 16 सितंबर को 178 रुपये था, इसी तारीख को यह इश्यू पब्लिक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। हालांकि, आज इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 34 रुपये गिरकर 144 रुपये पर आ गया है। लेकिन 19 सितंबर 2024 को जब यह इश्यू बंद हुआ था, तब इसका प्रीमियम 128 रुपये था, जो आज के मुकाबले 16 रुपये कम है, जिससे प्रीमियम में कुछ बढ़त दिख रही है।
अगर आज के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखा जाए, तो नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर कल बीएसई और एनएसई पर लगभग 407 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्ट हो सकते हैं। इस तरह, निवेशकों को लगभग 55 प्रतिशत का लिस्टिंग लाभ मिलने की उम्मीद है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ ने गुरुवार, 19 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन बंद किया, और इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसके चलते अंतिम दिन तक यह 110.91 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) से 240.79 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 142.41 गुना, और रिटेल इनवेस्टर्स से 31.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
यह आईपीओ 19,011,407 नए शेयरों और 10,532,320 शेयरों के ऑफर फॉर सेल के रूप में आया था, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर थी। यह 249-263 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध था, जिसमें 57 शेयरों का एक लॉट साइज था। पब्लिक ओपनिंग से पहले, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ ने 13 सितंबर 2024 को एंकर निवेशकों से 228.86 करोड़ रुपये जुटाए थे।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का इरादा इस आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल अपने फोकस सेक्टर्स में एमएसएमई फाइनेंसिंग, एमएफआई, कंज्यूमर फाइनेंस, वाहन फाइनेंस, सस्ते हाउसिंग फाइनेंस, और कृषि वित्त में आगे लोन देने के लिए करना है। साथ ही, यह फंड आरबीआई के पूंजी पर्याप्तता नियमों का पालन करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025 के लिए जरूरी होगा।
नॉर्दर्न आर्क एक वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म है, जो भारत में उन परिवारों और छोटे व्यवसायों को लोन देने के लिए काम करता है जिन्हें आमतौर पर बैंक से लोन नहीं मिल पाता। यह कंपनी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है और पिछले 14 साल से काम कर रही है।