Niva Bupa Health Insurance IPO Allotment: प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है। यह इश्यू 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 11 नवंबर को बंद हुआ। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 2,200 करोड़ जुटाने की है। यह इश्यू 800 करोड़ के नए निर्गम (फ्रेश इश्यू) और 1,400 करोड़ के बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है। आईपीओ का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर था।
निवा बूपा का आईपीओ कुल 1.8 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इश्यू के रिटेल हिस्से को 2.73 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर संस्थागत निवेशक (NIIs) सेगमेंट को 0.68 गुना बुक किया गया, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) सेगमेंट को 2.06 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
निवा बूपा के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है। एक बार अलॉटमेंट फाइनल हो जाने के बाद, कंपनी बुधवार, 13 नवंबर को पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं के लिए रिफंड का प्रोसेस शुरू करेगी। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते है।
एक बार अलॉटमेंट फाइनल हो जाने के बाद, शेयर मिला या नहीं यह जानने के लिए निवेशक BSE और NSE की ऑफिशियल वेबसाइट या इस इश्यू के रजिस्ट्रार, केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ग्रे मार्केट की गतिविधियों को ट्रैक करने वाली कई वेबसाइटों के मुताबिक, शेयर बाजार में अपनी शुरुआत से पहले निवा बूपा के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में स्थिर कारोबार कर रहे थे। यह निवा बूपा के शेयरों की धीमी लिस्टिंग का संकेत देता है।
निवा बूपा के शेयर बीएसई और एनएसई पर गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को लिस्ट होने वाले हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आधार पर, कंपनी के शेयर लगभग 74 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो इसके आईपीओ प्राइस रेंज की ऊपरी सीमा भी है।
फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 में 81.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष के 12.5 करोड़ रुपये से काफी अधिक है, लेकिन इसी अवधि में ऑपरेटिंग लाभ 350.9 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये रह गया।