बाजार

निफ्टी सुस्त, लेकिन ये 3 शेयर दिला सकते हैं मुनाफा- आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर पर दांव लगाने की सलाह

कमजोर बाजार के बीच अजीत मिश्रा ने आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर के 3 शेयरों में निवेश की सलाह दी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 08, 2026 | 8:39 AM IST

Stocks to Buy: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सुस्त रुख के साथ बंद हुए और बाजार में जारी करेक्शन का दौर बना रहा। निफ्टी ने दिन की शुरुआत कमजोरी के साथ की और ज्यादातर समय दबाव में ही कारोबार करता रहा। बीच-बीच में हल्की रिकवरी की कोशिश जरूर हुई, लेकिन अंत में निफ्टी करीब 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,140.75 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टरों का मिला-जुला प्रदर्शन

बाजार में सेक्टरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। आईटी और फार्मा शेयरों में तुलनात्मक रूप से मजबूती देखने को मिली, जबकि ऑटो और रियल्टी शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया और दोनों सूचकांक करीब 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक संकेतों और बड़े शेयरों का असर

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा के मुताबिक, बाजार पर विदेशों से आने वाली खबरों और दुनिया में चल रहे तनाव का असर पड़ा। आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में निवेशकों ने मुनाफा निकाल लिया, जिससे बाजार ज्यादा ऊपर नहीं जा सका। देश के अंदर कोई बड़ी अच्छी खबर नहीं होने की वजह से ज्यादातर लोग चुनिंदा शेयरों में ही सौदे करते रहे और नतीजों के आने से पहले निवेशकों ने सावधानी बरती।

यह भी पढ़ें: चार महीने में 44% चढ़ा BHEL, ब्रोकरेज को और बढ़त की उम्मीद

तकनीकी स्तरों पर निफ्टी की स्थिति

अजीत मिश्रा ने बताया कि तकनीकी तौर पर निफ्टी हालिया गिरावट के बाद अपने पहले अहम सपोर्ट लेवल के करीब पहुंच गया है, जो 20-दिन की डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) है। निकट अवधि में निफ्टी को 26,000 से 26,100 के दायरे में सहारा मिल सकता है। वहीं, अगर दबाव और बढ़ता है तो 25,800 के आसपास मजबूत सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

आगे की रणनीति क्या हो

उनके मुताबिक, चुनिंदा बड़े शेयरों में मुनाफावसूली और नतीजों से जुड़ी हलचल के चलते बाजार में तुरंत तेज रिकवरी की उम्मीद कम है। ऐसे में निवेशकों को पूरे बाजार पर दांव लगाने के बजाय स्टॉक-विशेष रणनीति अपनानी चाहिए और बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों के अच्छे शेयरों को गिरावट पर धीरे-धीरे खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमान

खरीदारी के लिए सुझाए गए शेयर (Stocks to Buy):

बीएसई लिमिटेड

मौजूदा भाव: ₹2,744.90 | टारगेट: ₹2,920 | स्टॉप लॉस: ₹2,650

अजीत मिश्रा के मुताबिक, बीएसई का शेयर अभी मजबूत स्थिति में है। इसकी कीमत लंबे समय के औसत स्तर से ऊपर बनी हुई है। हाल ही में जो गिरावट आई थी, वह सिर्फ मुनाफा निकालने की वजह से थी। अब शेयर दोबारा संभलकर ऊपर जा रहा है, जिससे साफ है कि इसका रुझान नहीं बदला है। अच्छे कारोबार के साथ सपोर्ट से उछाल आना बताता है कि इस शेयर में खरीदारी मजबूत बनी हुई है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज

मौजूदा भाव: ₹1,647.70 | टारगेट: ₹1,760 | स्टॉप लॉस: ₹1,590

उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में फिर से तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। एचसीएल टेक का शेयर भी पूरे सेक्टर के साथ मजबूत दिख रहा है। थोड़ी गिरावट के बाद भी यह शेयर 200 दिनों के अहम स्तर के ऊपर टिका हुआ है, जिससे इसकी मजबूती साफ दिखती है। चार्ट पर नया ब्रेकआउट बताता है कि आगे इसमें और तेजी आ सकती है।

लुपिन

मौजूदा भाव: ₹2,214.30 | टारगेट: ₹2,360 | स्टॉप लॉस: ₹2,130

फार्मा सेक्टर काफी समय से कमजोर था, लेकिन अब इसमें सुधार दिख रहा है। अजीत मिश्रा के अनुसार, इस सेक्टर में लुपिन का शेयर अच्छा कर रहा है। लंबे समय तक एक ही दायरे में रहने के बाद अब यह शेयर ऊपर निकला है, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें नई तेजी शुरू हो सकती है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा की राय पर आधारित है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।)

First Published : January 8, 2026 | 8:26 AM IST