इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों के सूचकांकों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा।
हैंग सेंग 267 अंकों की गिरावट के साथ 14,111 के स्तर पर आ गया। निक्कई 40 अंक लुढ़क कर 8837 के स्तर पर आ गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 22 अंकों की कमजोरी के साथ 4446 के स्तर पर आ गया। स्ट्रेट्स टाइम्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 1787 के स्तर पर आ गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 25 अंकों की कमजोरी के साथ 1156 के स्तर पर आ गया और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 9 अंक लुढ़क कर 1896 के स्तर पर आ गया।