Categories: बाजार

निफ्टी में 3000 के स्तर पर है तगड़ा प्रतिरोध

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:26 PM IST

निफ्टी सोमवार को पॉजिटिव नोट पर खुला और डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबारी नहीं होने की वजह से सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा।


एफ ऐंड ओ सेगमेंट का कारोबार 6000 करोड़ रुपए कम हो गया जो संकेत है कि अब सटोरिए नई अमेरिकी सरकार की दिशा का इंतजार कर रहे हैं।

निफ्टी ने 2878 के स्तर का रेजिस्टेंस आखिरी के कारोबार में टेस्ट किया और मुनाफावसूली के चलते कुल 18 अंक चढ़कर 2846 पर बंद हुआ।

ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनेलिस्ट को उम्मीद है कि निफ्टी 2878 का स्तर पार करेगा और 2950 का स्तर इसका अगला लक्ष्य है। निफ्टी जनवरी वायदा स्पॉट की तुलना में 17 से 21 अंक डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा था और आखिर में यह 13 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुआ।

जनवरी का ओपन इंटरेस्ट भी ऊपर के स्तरों पर अनवाइंडिंग से 469,650 शेयरों से गिरा। फरवरी वायदा भी 2836 अंकों पर बंद हुआ और इसके ओपन इंटरेस्ट में 14.3 लाख शेयर जुड़े जो इस बात का संकेत हैं कि लांग पोजीशन रोलओवर हो रही हैं।

ऑप्शन कारोबारी 2800 और 2900 की कॉल की शार्ट पोजीशन खत्म करते देखे गए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि निप्टी 2900 से ऊपर कारोबार करेगा और टेक्निकल संकेत खरीद की ओर इशारा कर रहे हैं।

2800 और 2900 की कॉल शार्ट पोजीशन की हेजिंग के लिए 3000 पर कॉल की खरीद देखी गई। पुट ऑप्शन के आंकड़ों के मुताबिक 2800 पर तगड़ा सपोर्ट है और 3000 के करीब रेसिस्टेंस है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में ऊपर के स्तरों पर मुनाफावसूली देखी गई, आंकडो के मुताबिक जनवरी वायदा का 20 फीसदी कारोबार 1233 के औसत भाव पर हुआ। जनवरी वायदा में 204,300 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट जुड़ा जो इंट्राडे के 359,400 शेयरों से कम है।

रिलायंस में 1230 के कॉल में 50 रुपए के औसत प्रीमियम पर ओपन इंटरेस्ट 95,625 शेयरों से बढ़ा जो संकेत हैं कि स्टॉक 1280 के स्तर तक जाएगा।

First Published : January 19, 2009 | 9:11 PM IST