बाजार

इंट्राडे में Maharatna PSU Stock समेत ये 3 दिग्गज शेयर करा सकते हैं तगड़ी कमाई! जानें TGT, SL

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च प्रमुख अजित मिश्रा का कहना है कि निफ्टी की चाल यह दिखा रही है कि बाजार में खरीदार (बुल्स) अब भी सक्रिय हैं और गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 22, 2025 | 8:37 AM IST

22 मई 2025 को शेयर बाज़ार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। निफ्टी दिनभर कभी ऊपर तो कभी नीचे जाता रहा। लेकिन आखिरी घंटों में चुनिंदा बड़े शेयरों में खरीदारी लौटी, जिससे बाज़ार में तेज़ी बनी रही। निफ्टी इंडेक्स 24,813.45 पर बंद हुआ और इसमें आधे प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त देखी गई।

लगभग सभी सेक्टरों ने निफ्टी के साथ ही तेज़ी दिखाई। सबसे ज़्यादा फायदा रियल्टी, फार्मा और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिला। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे पूरे बाज़ार में सकारात्मक माहौल बना रहा।

Nifty में बना हुआ है तेजी का ट्रेंड

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च प्रमुख अजित मिश्रा का कहना है कि निफ्टी की चाल यह दिखा रही है कि बाजार में खरीदार (बुल्स) अब भी सक्रिय हैं और गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं। अगर यह ट्रेंड बना रहा तो बाजार और ऊपर जा सकता है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अच्छी क्वालिटी के शेयरों को धीरे-धीरे गिरावट पर खरीदें।

यह भी पढ़ें…Stock Market LIVE Updates Today

कौन-से सेक्टर में करें निवेश?

अजित मिश्रा ने फार्मा, रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने की सलाह दी है। बाकी सेक्टरों में सोच-समझकर निवेश करना बेहतर होगा।

अजित मिश्रा की ओर से चुने गए आज के लिए 3 चुनिंदा शेयर

1. डिविस लैबोरेट्रीज़ लिमिटेड – फार्मा में सबसे आगे

डिविस लैब का शेयर ₹6,552 पर ट्रेड कर रहा है। इसने ₹5,350 से ₹6,250 की लंबी रेंज को पार कर लिया है और अब अपने रिकॉर्ड हाई के पास पहुंच गया है। फार्मा सेक्टर में तेजी और इस शेयर की मजबूत चाल को देखते हुए इसमें आगे भी बढ़त की उम्मीद है। निवेशक इसे खरीद सकते हैं।

टारगेट: ₹6,980

स्टॉप-लॉस: ₹6,340

2. गेल इंडिया – धीरे-धीरे दिखा रहा मजबूती

गेल का शेयर ₹190.64 पर ट्रेड कर रहा है। मार्च में इसके ट्रेंड में बदलाव आया था और तब से यह लगातार ऊपर जा रहा है। अभी यह अपने सपोर्ट लेवल के ऊपर बना हुआ है और इसमें नई खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं।

टारगेट: ₹203

स्टॉप-लॉस: ₹185

3. टाटा स्टील – मेटल सेक्टर से मिल रहा साथ

टाटा स्टील ने हाल में ₹125 के पास सपोर्ट लिया था और वहां से अब यह तेज़ी से उभरा है। अभी इसका प्राइस ₹161.64 है और मेटल सेक्टर में भी फिर से दिलचस्पी बढ़ी है। ऐसे में आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है।

टारगेट: ₹173

स्टॉप-लॉस: ₹156

(यह रिपोर्ट रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च हेड अजित मिश्रा की है। इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं।)

First Published : May 22, 2025 | 8:23 AM IST