facebookmetapixel
₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?

निफ्टी अब जा सकता है 3100 के स्तर तक

Last Updated- December 09, 2022 | 4:28 PM IST

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के माहौल में बंद हुआ। सूचकांक करीब 2.7 फीसदी चढ़ा और रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक में वैल्यू बाइंग देखी गई।


हालांकि इस तेजी को वॉल्यूम का समर्थन नहीं मिला। अगर बाजार बड़े वॉल्यूम के साथ आगे नहीं बढ़ता है तो कंसॉलिडेशन हो सकता है।

अच्छी खबर यह है कि निफ्टी जनवरी सीरीज में पहली बार 3000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ है और अब यह 3100 की ओर बढ़ रहा है।

कारोबारी 3000 और 3100 के स्तर पर अपनी शार्ट पोजीशन खत्म करते और 3000 पर पुट की बिकवाली करते देखे गए। इससे साफ है कि 3000 के सपोर्ट लेवल के साथ निफ्टी 3100  अंकों के स्तर तक भी पहुंचने की कोशिश कर सकता है।

निफ्टी जनवरी वायदा सुबह के सत्र में स्पॉट की तुलना में 5-7 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था जो आखिरी के घंटों में बढ़कर 10-12 अंकों पर पहुंच गया।

जनवरी वायदा में इंट्राडे में 15 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट जुड़ा लेकिन केवल ओपन इंटरेस्ट में केवल 643,250 शेयर ही जुड़ सके।

इससे साफ है कि लांग पोजीशन ली जा रही है और शार्ट पोजीशन अनवाइंड हो रही है। रिलायंस इंड में पिछले कुछ दिनों से 1260 से ऊपर मुनाफावसूली देखी जा रही है और यह गुरुवार को 1260 से ऊपर बंद हुआ।

रिलायंस के जनवरी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 217,725 शेयर कम हुए जबकि इसका वॉल्यूम 38.5 लाख शेयरों का था ।

जिससे साफ है कि मंदड़िए शार्ट कवरिंग कर रहे हैं। कारोबारी 1260 के भाव पर कॉल की खरीदारी करते देखे गए और 1290 के कॉल की बिकवाली कर रहे थे ।

जो संकेत है कि इसे 1290 पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। आईसीआईसीआई बैंक के ब्याज दरों में आधा फीसदी की कटौती के ऐलान के बाद 3.5 फीसदी चढ़कर 464.05 रुपए  पर पहुंचा।

इसके जनवरी वायदा में ओपन इंटरेस्ट 48,475 शेयरों से कम हुआ जबकि ऑप्शन कारोबारी 460 के भाव पर कॉल खरीदारी करते देखे गए जो संकेत है कि शार्ट पोजीशन की अनवाइंडिंग हो रही है और यह शेयर 460 तक जा सकता है।

First Published - January 1, 2009 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट