facebookmetapixel
सुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

बाजार को मिली नई ऊर्जा

Last Updated- December 07, 2022 | 3:40 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तल की कीमतों में नरमी से जहां यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुख देखा गया, वहीं भारतीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।


हालांकि एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में गिरावट का रुख था, लेकिन बाद में लिवाली समर्थन मिलने से बाजार ने अच्छी वापसी की।

कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 383.20 अंकों की उछाल के साथ 14,961.07 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.50 अंकों की तेजी के साथ 4,502.85 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखी गई। मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 118 डॉलर प्रति बैरल पर आ जाने से सभी प्रमुख यूरोपीय बाजारों में मजबूती दर्ज की गई, लेकिन चीन, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में नरमी का रुख देखा गया। हालांकि इसका असर भारतीय बाजार पर नहीं पड़ा।

बीएसई के  रियल्टी सूचकांक में 6 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई, वहीं वाहन सूचकांक 4 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। ऊर्जा, पीएसयू, आईटी, तेल-गैस और एफएमसीजी सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन धातु और कंज्यूमर डयूरेबल्स सूचकांक में बिकवाली का दबाव देखा गया। चढ़ने वाली कंपनियों के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ और मारुति प्रमुख रहे। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसीसी, एसबीआई, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स
383.20 अंक उछला
14,961.07 के स्तर पर बंद

निफ्टी
107.50 अंक उछला
4,502.75 के स्तर पर बंद

First Published - August 6, 2008 | 12:45 AM IST

संबंधित पोस्ट