बाजार

Navratna Railway company को मिला ₹50 करोड़ का ऑर्डर; शेयर प्राइस ₹400 से भी नीचे, स्टॉक पर रखें नजर

RailTel mega order: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को ओडिशा और केरल सरकार से ₹50 करोड़ से ज्यादा के नए प्रोजेक्ट मिले, शेयरों में हलचल तेज़ हो सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 21, 2025 | 8:55 AM IST

रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel) को दो नए प्रोजेक्ट मिले हैं जिनकी कुल कीमत करीब ₹50.42 करोड़ है। इसी वजह से कंपनी के शेयरों पर आज, 21 अगस्त 2025 को, निवेशकों की नजर बनी रह सकती है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल ₹11,528 करोड़ से अधिक है और यह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। बुधवार को रेलटेल का शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹359.20 पर बंद हुआ।

RailTel को ओडिशा सरकार का ऑर्डर

पहला प्रोजेक्ट ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से मिला है, जिसकी कीमत ₹15.42 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट के तहत विभाग के कॉलेजों के लिए बायलिंगुअल वेबसाइट्स डेवलप और डिजाइन की जाएंगी। काम पूरा करने की समय सीमा 19 फरवरी 2026 तय की गई है। यह ऑर्डर 20 अगस्त 2025 को रेलटेल को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें: ₹805 तक के टारगेट के साथ ब्रोकरेज ने इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर जताया भरोसा, जान लें TGT, SL

RailTel को केरल सरकार का ऑर्डर

दूसरा प्रोजेक्ट केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिशन से मिला है, जिसकी कुल कीमत ₹34.99 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य के डेटा सेंटर्स का संचालन और रखरखाव किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट पांच साल तक चलेगा और 18 अगस्त 2030 तक पूरा होगा।

यह भी पढ़ें: पावर सेक्टर का यह सरकारी स्टॉक देगा तगड़ा रिटर्न! ब्रोकरेज ने BUY कहा, 37% अपसाइड का टारगेट

RailTel के मजबूत वित्तीय नतीजे

रेलटेल ने 28 जुलाई 2025 को अपने Q1 FY26 के नतीजे घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम ₹744 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33% की बढ़त है। कुल राजस्व भी बढ़कर ₹758 करोड़ पहुंच गया, जबकि Q1 FY25 में यह ₹578 करोड़ था। इस तरह 31% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

मुनाफे के मामले में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। कर पूर्व मुनाफा (PBT) ₹89 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹67 करोड़ था। यानी इसमें 34% की बढ़त हुई। वहीं, शुद्ध लाभ (PAT) ₹66 करोड़ रहा, जो Q1 FY25 के ₹49 करोड़ से 35% ज्यादा है।

First Published : August 21, 2025 | 8:43 AM IST