बाजार ने बुधवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की। हल्की गिरावट के साथ शुरुआत के बाद निफ्टी दिनभर धीरे-धीरे ऊपर जाता रहा। आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से तेजी देखने को मिली, जबकि बैंकिंग शेयर पीछे रह गए। आखिर में निफ्टी 0.28% चढ़कर 25,050.55 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट्स (मिडकैप और स्मॉलकैप) में भी मजबूती रही, जिससे साफ है कि बढ़त सिर्फ बड़े शेयरों तक सीमित नहीं थी।
Religare Broking के एसवीपी-रिसर्च अजीत मिश्रा के मुताबिक,”बुधवार की बढ़त बड़ी आईटी कंपनियों में खरीदारी और घरेलू माहौल की मजबूती से आई। अभी घरेलू स्तर पर कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है, इसलिए ग्लोबल संकेत जैसे जैक्सन होल सिम्पोजियम से जुड़ी खबरें, जियो-पॉलिटिकल घटनाक्रम और जीएसटी काउंसिल की बैठकों पर निवेशकों की नजर रहेगी।”
उन्होंने कहा, तकनीकी नजरिए से निफ्टी 25,250 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। हालांकि 25,100 के कॉल राइटर्स वीकली एक्सपायरी पर इसे रोकने की कोशिश कर सकते हैं। नीचे की ओर 24,800–24,900 का दायरा मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। मिश्रा का कहना है कि निवेशकों को अभी सेक्टोरल स्ट्रेंथ और रोटेशन के आधार पर स्टॉक चुनने पर ध्यान देना चाहिए। मिडकैप और स्मॉलकैप भी ऊपर जा रहे हैं, लेकिन तेजी की रफ्तार बहुत ज्यादा नहीं है। इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
मिश्रा के मुताबिक, एक्साइड ने एक साल से ज्यादा समय तक चली गिरावट से उबरकर अब मजबूती दिखानी शुरू की है। शेयर ने सपोर्ट जोन के पास मजबूत बेस बनाया है और हाल के दिनों में इसमें अच्छी वॉल्यूम के साथ खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में रिकवरी से भी कंपनी को फायदा मिल रहा है।
एफएमसीजी सेक्टर में मारिको लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शेयर ने लंबी कंसॉलिडेशन फेज के बाद ब्रेकआउट दिया है और अब नए रिकॉर्ड स्तरों पर है। पुराने ब्रेकआउट जोन के पास मजबूत बेस बनाना दिखाता है कि इसमें निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। पॉजिटिव टेक्निकल संकेत भी और तेजी की ओर इशारा करते हैं।
एनटीपीसी ₹290 से ₹370 तक उछलने के बाद पिछले तीन महीने से रेंज में कारोबार कर रहा है। यह कंसॉलिडेशन हेल्दी माना जा रहा है और स्टॉक ₹320 के स्तर पर बार-बार सपोर्ट ले चुका है। इस समय यह 200-दिन के EMA के पास है। अगर यहां से ब्रेकआउट होता है तो स्टॉक में नई तेजी की शुरुआत हो सकती है।