नवी टेक्नोलॉजिज आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 4,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इस हफ्ते बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा करा सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा और ऐक्सिस कैपिटल इस आईपीओ का कामकाज संभालने वाले निवेश बैंकर हैं। कंपनी ने हालांकि आईपीओ के बारे मेंं जानकारी मांगे जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
नवी टेक सह-संस्थापक व प्रवर्तक फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल हैं।
सूत्रों ने कहा कि यह आईपीओ अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेश हो सकता है। कंपनी इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी बढ़त पर करेगी।
नवी टेक वित्तीय योजनाओं की बिक्री करती है और वह सेवा कंपनी भी है। उसकी अहम पेशकश में पर्सनल लोन, हाउसिंग लोन, सामान्य बीमा और म्युचुअल फंड शामिल है।
साल 2018 मेंं गठित कंपनी ने डिजिटल तरीके से उन कारोबारों को अवरोधित करने की कोशिश की है, जिसमें वह परिचालन करती है। उदाहरण के लिए कंपनी की तरफ से पेश एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सबसे कम शुल्क ढांचे के साथ है। पर्सनल लोन के मामले में वह 20 लाख रुपये तक के कर्ज की पेशकश बिना किसी कागर्जी प्रक्रिया के जरिए करती है। पर्सनल लोन, होम लोन का वितरण और स्वास्थ्य बीमा की पेशकअ वह अपने ग्राहकोंं को फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत के बिना करती है।
अभी तक बंसल ने नवी में करीब 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। साल 2019 में नवी ने चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण 739 करोड़ रुपये में किया था और माइक्रोफाइनैंस सेगमेंट में प्रवेश किया था। चैतन्य ने भी आरबीआई के पास यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। नवी के लोन बुक का आकार करीब 3,500 करोड़ रुपये का है।
नवी एमएफ ने साल 2021 में एस्सेल एमएफ की परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया था। उद्योग निकाय एम्फी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में नवी एमएफ की परिसंपत्तियां 930 करोड़ रुपये की थी। कंपनी वित्त वर्ष 21 में लाभ में आ गई और उसने 71 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा दर्ज किया।