वर्ष 2024 के पहले 6 महीनो में म्युचुअल फंडों ने एचडीएफसी बैंक में 46,100 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार यह 2023 के आखिरी तीन महीनों में दर्ज बिकवाली के रुझान के विपरीत है।
एचडीएफसी बैंक में म्युचुअल फंडों की शेयरधारिता दिसंबर 2023 के 19.5 प्रतिशत से बढ़कर जून 2024 में 24.8 प्रतिशत हो गई। साथ ही साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) शेयरधारिता 52.3 प्रतिशत से घटकर 47.2 प्रतिशत रह गई।
बैंक का शेयर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद जनवरी में 14 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया था। शेयर में एफपीआई की भारी बिकवाली से दबाव बढ़ गया था। मार्च और जून के अंत के बीच यह शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़ने में कामयाब रहा। विश्लेषकों के अनुसार एचडीएफसी बैंक में म्युचुअल फंडों की खरीदारी सस्ते मूल्यांकन और पैसिव फंडों में बढ़ते निवेश की वजह से बढ़ गई थी।
हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए पहली तिमाही के आंकड़ों की घोषणा के बाद इस महीने शेयर पर दबाव फिर से बढ़ गया। इसके बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बोफा ने शेयर की रेटिंग खरीदें से बदलकर तटस्थ कर दी है।