म्युचुअल फंड

Upcoming NFO: Zerodha और SBI के नए फंड में निवेश का मौका, पैसा लगाने से पहले देख लें जरूरी डिटेल

ये NFOs अलग-अलग कैटेगरी और निवेश उद्देश्यों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 24, 2025 | 4:55 PM IST

Upcoming NFO: अगर आप भी म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस सप्ताह बाजार में 2 न्यू फंड ऑफर (NFOs) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। पहले NFO का नाम जीरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ईटीएफ (Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF) है। दूसरा न्यू फंड ऑफर एसबीआई म्युचुअल फंड लेकर आ रहा है जिसका नाम एसबीआई डायनेमिक एसेट एलोकेशन एक्टिव फंड ऑफ फंड (SBI Dynamic Asset Allocation Active FoF) है। निवेशक 25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक इन नए फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं। ये NFOs अलग-अलग कैटेगरी और निवेश उद्देश्यों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन NFOs पर एक नजर डालते हैं।

Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF

जीरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ईटीएफ एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 25 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 5 सितंबर 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है।

केदारनाथ मिरजकर इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 100 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

यह स्कीम Nifty Smallcap 100 Index में शामिल शेयरों में निवेश करती है। निवेश इंडेक्स में मौजूद शेयरों के अनुपात के अनुसार किया जाता है। इसका मकसद Nifty Smallcap 100 Total Return Index जितना रिटर्न पाना है।

Also Read: Mutual Funds में गांव-कस्बों से भी ​निवेश करना हुआ आसान, डाकघर बनेंगे डिस्ट्रीब्यूटर

SBI Dynamic Asset Allocation Active FoF

एसबीआई डायनेमिक एसेट एलोकेशन एक्टिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड है। यह फंड 25 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 8 सितंबर 2025 तक इस फंड में निवेश कर सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेश की 25% से ज्यादा यूनिट्स पर, 12 महीने के भीतर रिडेम्प्शन करने पर 1% शुल्क लगाया जाएगा।

निधि चावला और अर्धेंदु भट्टाचार्य इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

यह फंड लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करने के लिए एक्टिवली मैनेज इक्विटी और एक्टिवली मैनेज डेट म्युचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करेगी।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 24, 2025 | 4:44 PM IST