म्युचुअल फंड

Top-7 Large & Mid Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 3 से 12 फीसदी, तीन साल में 20 से 27 फीसदी और पांच साल में 24 से 28 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है

Published by
अंशु   
Last Updated- December 09, 2025 | 6:14 PM IST

Sharekhan Top-7 Large & Mid Cap Funds Picks: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी दिसंबर 2025 की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार, ब्रोकरेज ने टॉप-पिक में इक्विटी कैटेगरी से 7 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स को जगह दी है। इनमें मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड, एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड, यूटीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड, बंधन लार्ज एंड मिड कैप फंड, निप्पॉन इंडिया विजन लार्ज एंड मिड कैप फंड, इन्वेस्को इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड और बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड के नाम शामिल हैं। इन फंड्स ने बीते पांच साल में निवेशकों को 24 से 28 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ तीन गुना तक बढ़ गई है।

Also Read: आपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!

निवेशकों को दिया 28% तक CAGR रिटर्न

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 3 से 12 फीसदी, तीन साल में 20 से 27 फीसदी और पांच साल में 24 से 28 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में 1 लाख रुपयये का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू 3 लाख रुपये से ज्यादा होती।

लार्ज एंड मिड कैप फंड्स फंड की उम्र 6 महीने (%) 1 साल (%) 3 साल (%) 5 साल (%) लॉन्च से अब तक (%) एयूएम (करोड़ में) एनएवी (रुपय में) जोखिम
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड 5 साल से ज्यादा 17.8 7.4 27.5 28.6 23.1 14,870 35.0 बहुत ज्यादा
इन्वेस्को इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड 5 साल से ज्यादा 13.9 11.9 24.4 23.9 13.6 9,034 103.0 बहुत ज्यादा
बंधन लार्ज एंड मिड कैप फंड 5 साल से ज्यादा 11.1 7.4 23.5 25.8 13.9 11,799 139.0 बहुत ज्यादा
यूटीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड 5 साल से ज्यादा 7.7 3.5 21.2 25.9 13.9 5,291 182.9 बहुत ज्यादा
निप्पॉन इंडिया विजन लार्ज एंड मिड कैप फंड 5 साल से ज्यादा 7.5 6.8 20.7 24.0 18.1 6,690 1497.8 बहुत ज्यादा
एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड 5 साल से ज्यादा 9.7 5.8 20.7 26.8 12.9 28,487 349.9 बहुत ज्यादा
बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड 2 साल से कम 7.3 3.6 13.4 2,245 12.4 बहुत ज्यादा

स्त्रोत: शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 31 अक्टूबर 2025 तक की NAV के आधार पर।

Also Read: Power of SIP: ₹2000 की मंथली SIP से बना ₹5 करोड़ का फंड, हर साल मिला 22% रिटर्न; जानें कहां होता है निवेश

लार्ज एंड मिड कैप फंड क्या होते है?

लार्ज एंड मिड कैप फंड ऐसे म्युचुअल फंड होते हैं जो मार्केट कैप के आधार पर बड़ी और मझोली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिससे निवेशकों को लार्ज कैप कंपनियों से स्थिरता और मिड कैप कंपनियों से ग्रोथ हासिल करने की क्षमता का एक सही बैलेंस मिलता है। ये फंड लार्ज कैप या मिड कैप फंड की तुलना में थोड़ा ज्यादा जोखिम और रिटर्न प्रदान करते हैं।

इन फंड्स की खासियत:

लार्ज एंड मिड-कैप फंड्स, लार्ज-कैप और मिड-कैप दोनों में निवेश करते हैं।

ये मार्केट कैप के आधार पर टॉप 250 कंपनियों के बीच निवेश कर सकते हैं।

नियम के अनुसार, इन्हें कम-से-कम 35% निवेश लार्ज-कैप और 35% निवेश मिड-कैप शेयरों में करना जरूरी है।

अलग-अलग बाजार परिस्थितियों में ये एलोकेशन बदलकर लाभ कमा सकते हैं।

ये इक्विटी निवेश में स्टेबिलिटी और ग्रोथ दोनों उपलब्ध कराते हैं।

Also Read: BSE Sensex TRI ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 12% से ज्यादा रिटर्न

अक्टूबर में आया ₹3,177 करोड़ का निवेश

अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड की ज्यादातर कैटेगरी में सुस्ती देखने को मिली। लार्ज एंड मिड कैप कैटेगरी भी उनमें से एक थी। अक्टूबर में इस कैटेगरी में 3,177.07 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इनफ्लो हासिल करने के मामले में इक्विटी फंड्स में यह कैटेगरी चौथे नंबर पर रही। सबसे ज्यादा इनफ्लो फ्लेक्सी कैप फंड्स ने हासिल किया था।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : December 9, 2025 | 6:09 PM IST