म्युचुअल फंड

Mutual Fund: इक्विटी और हाइब्रिड फंडों में छोटे शहरों से खूब आया निवेश, डेट फंड्स को कम तरजीह

इक्रा एनालिटिक्स के विश्लेषण के अनुसार बी-30 परिसंपत्तियों का 76 फीसदी इक्विटी फंडों में निवेश किया जाता है जबकि 9 फीसदी हाइब्रिड योजनाओं में।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- June 30, 2025 | 10:16 PM IST

शीर्ष 30 शहरों (जिन्हें बी-30 कहा जाता है) से इतर के क्षेत्रों से निवेश मुख्य रूप से म्युचुअल फंडों के इक्विटी और हाइब्रिड फंडों में हो रहे हैं। इक्रा एनालिटिक्स के विश्लेषण के अनुसार बी-30 परिसंपत्तियों का 76 फीसदी इक्विटी फंडों में निवेश किया जाता है जबकि 9 फीसदी हाइब्रिड योजनाओं में। इन क्षेत्रों में कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) में डेट फंडों का हिस्सा सिर्फ 12 फीसदी है।

इसके विपरीत, 30 शीर्ष शहरों (टी-30) में संस्थागत निवेशकों की मौजूदगी के कारण निवेश पैटर्न में काफी अंतर है। इन निवेशकों के पास टी-30 एयूएम का खासा हिस्सा है जिससे डेट फंडों में 31 फीसदी आवंटन होता है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार मई 2025 तक इक्विटी फंडों का टी-30 की एयूएम में 49 फीसदी हिस्सा था।

बी-30 की उच्च वृद्धि दर के बावजूद संस्थागत निवेशकों की मौजूदगी से समग्र एयूएम में टी-30 का हिस्सा ज्यादा है। मई 2025 में म्युचुअल फंड उद्योग की लगभग 18 फीसदी संपत्ति बी-30 शहरों से सृजित हुई। बी-30 स्थानों की संपत्ति अप्रैल 2025 में 12.66 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मई 2025 में 13.28 लाख करोड़ रुपये हो गई। यह मासिक आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि है। सालाना आधार पर यह आंकड़ा 27 फीसदी बढ़ा। इस बीच, मई 2025 में टी-30 की संपत्ति सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ी।

First Published : June 30, 2025 | 10:03 PM IST