म्युचुअल फंड

Mutual Fund SIP में लोग जमकर लगा रहे पैसा! इक्विटी फंड में निवेश अक्टूबर में 21% बढ़ा

डेटा के मुताबिक, इक्विटी स्किम में अक्टूबर के दौरान 41,887 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि सितम्बर में इसमें 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 11, 2024 | 5:22 PM IST

Mutual Fund SIP: इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स में अक्टूबर के दौरान 41,887 करोड़ रुपये का भारी निवेश हुआ है। यह निवेश सितम्बर की तुलना में 21% ज्यादा है। थीमेटिक फंडो में ताबड़तोड़ इन्वेस्टमेंट के चलते इसमें वृद्धि हुई है।

एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) एक आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी फंडों में नेट इनफ्लो का यह लगातार 44वां महीना है। फंड के तीनों सेक्टर स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप की अक्टूबर के दौरान जोरदार मांग देखी गई।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी में कार्यकारी निदेशक और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ”मासिक आधार पर 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ इक्विटी इनफ्लो स्थिर बना हुआ है।”

उन्होंने कहा, ”शेयर बाजार में अमेरिका चुनाव समेत प्रमुख वैश्विक घटनाओं के कारण एफआईआई बिकवाली के साथ बाजारों में बढ़ी हुई अस्थिरता देखी जा रही है। इसके बावजूद इक्विटी में निवेश घरेलू निवेशकों की मजबूती को दिखाता है, जो बाजार के अस्थिर होने के बाद भी निवेश जारी रखे हुए हैं।

SIP खातों की संख्या 10 करोड़ के पार

इसके अलावा SIP खातों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 10,12,34,212 पर पहुंच गई। सितंबर 2024 में यह 9,87,44,171 थी। खातों की संख्या में वृद्धि से पता चलता है कि रिटेल निवेशकों की भागीदारी और विश्वास मजबूत बना हुआ है।

म्यूच्यूअल फंड इंडस्ट्री में अक्टूबर के दौरान 2.4 लाख करोड़ का निवेश

म्यूच्यूअल फंड इंडस्ट्री में अक्टूबर के दौरान कुलमिलाकर 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया। सितंबर में इसमें 71,114 करोड़ रुपये निकले थे। यह ताबड़तोड़ निवेश डेब्ट स्कीमों में 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश की वजह से आया है। इसके अलावा मैनेजमेंट के तहत इंडस्ट्री की नेट एसेट सितंबर में 67 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर पिछले महीने 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गई।

इक्विटी स्किम में बढ़ा निवेश

डेटा के मुताबिक, इक्विटी स्किम में अक्टूबर के दौरान 41,887 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि सितम्बर में इसमें 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

First Published : November 11, 2024 | 5:14 PM IST