म्युचुअल फंड

Zerodha MF की नई स्कीम, लो रिस्क में बेहतर रिटर्न; ₹100 से इस ओवरनाइट फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश

यह NFO आज यानी 19 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 2 अप्रैल 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 19, 2025 | 1:02 PM IST

NFO Alert: म्युचुअल फंड हाउस जीरोधा ने बुधवार (19 मार्च) को जीरोधा ओवरनाइट फंड (Zerodha Overnight Fund) लॉन्च किया। यह एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है जो ओवरनाइट सिक्योरिटीज में निवेश करती है। इस स्कीम में तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर जोखिम (Low Interest Rate Risk) और कम क्रेडिट जोखिम (Low Credit Risk) होता है। यह NFO आज यानी 19 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 2 अप्रैल 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Zerodha Overnight Fund: ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

जीरोधा म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 1D Rate Index हैं। केदारनाथ मिरजकर इस NFO के फंड मैनेजर हैं।

Zerodha Overnight Fund: कहां करेगी निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह NFO मुख्य रूप से थर्ड-पार्टी REPO, डेट, मनी मार्केट सिक्योरिटीज, कैश और कैश इक्विवेलेंट्स में निवेश करेगी, जिनकी मैच्योरिटी एक रात की होगी।

इस स्कीम का प्राथमिक उद्देश्य कम जोखिम के साथ रिटर्न जनरेट करना और उच्च स्तर की लिक्विडिटी प्रदान करना है। इसके अलावा, यह स्कीम SEBI (Mutual Funds) Regulations, 1996 के तहत अन्य म्युचुअल फंड स्कीम्स में भी निवेश कर सकती है।

Also read: Sunita Williams को Nasa देगा ओवरटाइम? सिर्फ 347 रुपये रोजाना… फिर भी कमा लेंगी ₹1 करोड़; जानें अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी

एसेट एलोकेशन

सामान्य परिस्थितियों में, इस स्कीम का एसेट एलोकेशन पूरी तरह से ओवरनाइट सिक्योरिटीज या डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में होगा, जो अगले बिजनेस डे तक मैच्योर होते हैं। यह स्कीम अपनी कुल संपत्तियों का 100% तक इन इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकती है, जिससे इसका जोखिम स्तर अपेक्षाकृत कम रहेगा।

ओवरनाइट फंड क्या है?

ओवरनाइट फंड डेट फंड्स होते हैं जो कॉरपोरेट्स को 1 बिजनेस डे के लिए लोन देते हैं। इस माध्यम से उधार लेने के पात्र कॉरपोरेट्स विनियमित संस्थाएं होती हैं, जिनमें मुख्य रूप से बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां, म्युचुअल फंड्स, प्रोविडेंट फंड्स और NBFCs शामिल हैं।

जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “ओवरनाइट सिक्योरिटीज में निवेश करके, हमें विश्वास है कि यह फंड निवेशकों को उनके शॉर्ट टर्म फाइनैंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विश्वसनीय और लिक्विड विकल्प प्रदान करेगा। यह फंड हमारे निवेश को सभी के लिए सुलभ बनाने और निवेशकों को उनके फाइनैंशियल टारगेट तक पहुंचने में मदद करने के मिशन के अनुरूप है।”

ओवरनाइट फंड्स के फायदे

सबसे सुरक्षित डेट फंड, जिनका उपयोग कुछ दिनों के लिए पैसे निवेश करने में किया जा सकता है।

डिफॉल्ट का कोई जोखिम नहीं, क्योंकि उधार लेने वालों को गिरवी के रूप में निर्धारित सिक्योरिटीज जमा करनी होती हैं।

Also read: NFO: Aditya Birla Sun Life MF ने कॉन्स्टेंट मेच्योरिटी थीम पर उतारा नया फंड, कैसे काम करती है ये निवेश स्ट्रैटेजी? ₹1000 से निवेश शुरू

Zerodha Overnight Fund: किसे करना चाहिए निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो शॉर्ट टर्म में निवेश करना चाहते हैं। और ओवरनाइट मैच्योरिटी वाले डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके रिटर्न जनरेट करने की योजना रखते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को लो रिस्क के दायरे में रखा गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 19, 2025 | 10:09 AM IST