Edelweiss Low Duration Fund: एसेंट मैनजमेंट कंपनी एडलवाइस म्युचुअल फंड ने मंगलवार (11 मार्च) को एडलवाइस लो ड्यूरेशन फंड (Edelweiss Low Duration Fund) लॉन्च किया। यह एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है जो डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है, ताकि पोर्टफोलियो की मैकॉले ड्यूरेशन 6 से 12 महीने के बीच बनी रहे। इस स्कीम में तुलनात्मक रूप से हाई ब्याज दर जोखिम (interest rate risk) और मध्यम क्रेडिट जोखिम (credit risk) होता है।
एडलवाइस का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 11 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 18 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। प्रणवी कुलकर्णी और राहुल देधिया इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं।
फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह NFO मुख्य रूप से लो-ड्यूरेशन डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश करके इनकम जनरेट करना है। फंड 6 से 12 महीने की मैकॉले ड्यूरेशन वाले हाई क्वालिटी वाले पोर्टफोलियो को एक्टिव रूप से मैनेज करेगा, जिससे स्थिरता और रिटर्न के बीच संतुलन बना रहे।
एडलवाइस म्युचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, राधिका गुप्ता ने कहा, “एडलवाइस लो ड्यूरेशन फंड को व्यक्तिगत और संस्थागत दोनों प्रकार के निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह फंड शॉर्ट-टर्म निवेश का विकल्प प्रदान करता है, जिसमें निम्न से मध्यम जोखिम शामिल है।”
Also read: NFO: चांदी में करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, आज से खुल गए दो नए Silver ETF; पैसा लगाने से पहले देख लें जरूरी डिटेल
उन्होंने आगे कहा, “हाल ही में टैक्स स्लैब में किए गए बदलावों ने ऐसे डेट म्युचुअल फंड्स को रिटेल निवेशकों के लिए ज्यादा टैक्स एफिशिएंट (tax-efficient) बना दिया है। यदि किसी निवेशक की कुल वार्षिक आय (जिसमें ऐसे कैपिटल गेन भी शामिल हैं) ₹12 लाख से कम रहती है, तो उसे नए टैक्स रिजीम के तहत छूट मिलेगी और कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा।”
फंड हाउस के मुताबिक, यह प्रोडक्ट निम्न से मध्यम जोखिम के साथ उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो शॉर्ट-टर्म में डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए आय अर्जित (Income Generate) करना चाहते हैं।