Index Funds growth: इंडेक्स फंड्स ने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी के रूप में टॉप स्थान हासिल किया है। जेरोधा फंड हाउस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में, इस कैटेगरी में 85% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी अवधि के दौरान लाइव SIP खातों में भी 80% की ग्रोथ देखी गई, जो निवेशकों के बीच पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडेक्स फंड्स के लिए औसत एसआईपी टिकट साइज व्यापक म्युचुअल फंड उद्योग के समान है। हालांकि, इंडेक्स फंड्स की ग्रोथ रेट 14% रही, जो उद्योग की कुल 8% की ग्रोथ रेट से काफी अधिक है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, एक इंडेक्स म्युचुअल फंड उन शेयरों में निवेश करता है जो किसी स्टॉक मार्केट इंडेक्स, जैसे एनएसई निफ्टी, बीएसई सेंसेक्स आदि, को ट्रैक करते हैं। ये पैसिवली मैनेज्ड फंड्स होते हैं, जिसका मतलब है कि फंड मैनेजर उसी अनुपात में उन्हीं सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, जो संबंधित इंडेक्स में होती है, और पोर्टफोलियो कम्पोजिशन में कोई बदलाव नहीं करते। ये फंड उस इंडेक्स के बराबर रिटर्न देने का प्रयास करते हैं जिसे वे ट्रैक करते हैं।
सितंबर 2024 तक इंडेक्स फंड्स के कुल AUM में से 60% से ज्यादा हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों की है, जबकि बाकी हिस्सा कॉरपोरेट्स और अन्य संस्थानों के पास है। यह दर्शाता है कि रिटेल निवेशक इंडेक्स फंड्स को एक सरल और किफायती निवेश विकल्प के रूप में तेजी से अपना रहे हैं।
ज़ेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “जैसे-जैसे जागरूकता और पहुंच बढ़ रही है, इंडेक्स फंड्स भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश का सरल और किफायती माध्यम बनने की दिशा में अच्छी तरह से स्थापित हो रहे हैं।”
Also read: India’s IPO landscape: CY24 भारतीय IPO के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल रहा, जानिए पूरी कहानी
पिछले पांच वर्षों में इंडेक्स फंड फोलियो का योगदान म्युचुअल फंड उद्योग में 12 गुना बढ़ा है। सितंबर 2019 में, इन फोलियो का हिस्सा उद्योग के कुल फोलियो में केवल 0.43% था, जो सितंबर 2024 तक बढ़कर 5% हो गया है और लगातार बढ़ रहा है।
एसआईपी एयूएम और लाइव एसआईपी खातों में लगातार वृद्धि यह दिखाती है कि रिटेल निवेश रणनीतियों में इंडेक्स फंड्स की भूमिका महत्वपूर्ण हो रही है। अपनी सरलता, किफायती लागत और पारदर्शिता के कारण, इंडेक्स फंड्स निवेशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।