म्युचुअल फंड

HDFC सिक्योरिटीज का म्यूचुअल फंड के लिए AUM 25,000 करोड़ रुपये के पार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ग्राहकों को अनुशासित निवेश और लगातार बचत के माध्यम से अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 10, 2025 | 6:38 AM IST

ब्रोकिंग कंपनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने गुरुवार को कहा कि म्यूचुअल फंड के लिए प्रबंधन के तहत उसकी कुल संपत्तियां (एयूएम) 25,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मील का पत्थर एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ग्राहकों को अनुशासित निवेश और लगातार बचत के माध्यम से अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धीरज रेली ने कहा, ‘‘हम इस मील के पत्थर तक पहुंचकर रोमांचित हैं और अपने ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’’

इसके अलावा, रेली ने बताया कि एसआईपी खंड ने एचडीएफसी सिक्योरिटीज के म्यूचुअल फंड एयूएम में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है, जो समग्र उद्योग एयूएम में एसआईपी के 20 प्रतिशत योगदान के उद्योग के आंकड़े से आगे है।

First Published : January 10, 2025 | 6:36 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)