म्युचुअल फंड

Canara Robeco MF: इस इक्विटी फंड ने बनाया करोड़पति, ₹10,000 मंथली SIP से बना 1.5 करोड़ का फंड

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम जो लार्ज एंड मिड कैप दोनों स्टॉक में निवेश करती है।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 26, 2025 | 2:28 PM IST

म्युचुअल फंड हाउस Canara Robeco की 20 साल पुरानी स्कीम केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड (Canara Robeco Emerging Equities Fund) ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम जो लार्ज एंड मिड कैप दोनों स्टॉक में निवेश करती है। इस स्कीम को 11 मार्च 2005 को लॉन्च किया गया था। इस स्कीम में निवेशकों का पैसा हर साल 17.4% की दर से बढ़ा है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में ₹10,000 की मंथली SIP शुरू की थी तो करीब 20 साल बाद आज उसके फंड की वैल्यू ₹1 करोड़ से ज्यादा है। एकमुश्त निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को भी सालाना 17.25% का तगड़ा रिटर्न मिला है।

₹10,000 की मंथली SIP ने 20 साल में बनाया करोड़पति

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड में लगभग 20 वर्षों के SIP डेटा उपलब्ध हैं। इस दौरान, फंड ने SIP निवेशकों को औसतन 17.4% का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में शुरुआत से अब तक हर महीने ₹10,000 का निवेश किया होता, तो उसके SIP की कुल वैल्यू ₹1.78 करोड़ से ज्यादा होती।

देखें SIP का कैलकुलेशन

20 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.4%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 24,00,000 रुपये
20 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,78,69,368 रुपये

Also read: Mutual Fund: फरवरी में इक्विटी इनफ्लो 26% घटा, SIP में भी आई हल्की गिरावट; शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दिखा असर

Canara Robeco MF: ₹1 लाख के 20 साल में बन गए ₹24 लाख

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड को 11 मार्च 2005 को लॉन्च किया गया था। इस स्कीम को बाजार में कदम रखे 20 साल पूरा हो गया है। पिछले पांच साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 18.62% रिटर्न दिया है। तीन साल में यह रिटर्न घटकर 13.54% पर आ गया है। हालांकि अपनी शुरुआत (Return Since Launch) से इस स्कीम ने सालाना आधार पर निवेशकों को 17.25% का शानदार रिटर्न दिया है।

म्युचुअल फंड कैलकुलेटर से हिसाब-किताब करके देखें तो इस स्कीम ने ₹1 लाख के एकमुश्त निवेश को 20 साल में ₹24 लाख से ज्यादा बना दिया है।

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
एनुअलाइज्‍ड रिटर्न: 17.25%
समय: 20 साल
20 साल में रिटर्न: 23,11,332 रुपये।
फंड की कुल वैल्यू: 24,11,332 रुपये।

Also read: Defensive funds: गिरावट में डटे रहे ये फंड्स, क्या आगे देंगे दमदार रिटर्न? जानें निवेशकों के लिए क्या है सही स्ट्रैटेजी

Canara Robeco Emerging Equities Fund की डिटेल

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम जो लार्ज एंड मिड कैप दोनों स्टॉक में निवेश करती है। 31 जनवरी 2025 तक इस स्कीम का AUM 23,338.91 करोड़ रुपये था। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस फंड में SIP के माध्यम से भी निवेश करने की सुविधा है। SIP के लिए मिनिमम निवेश अमाउंट ₹1,000 है।

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड का बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.64% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यूनिट्स को 1 साल के भीतर रिडीम किया जाता है तो 1% का एग्जिट लोड देना होगा। अमित नाडेकर और श्रीदत्त भंडवालदार इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं।

Canara Robeco Emerging Equities Fund का पोर्टफोलियो

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड का पोर्टफोलियो 98 स्टॉक्स में फैला हुआ है, जिसमें टॉप 10 स्टॉक्स फंड के कुल नेट एसेट्स का लगभग 40% योगदान देते हैं। जनवरी 2025 तक फंड की प्रमुख होल्डिंग्स कुछ इस प्रकार है:-

ICICI Bank Ltd (बैंकिंग) – 7.07%
Indian Hotels Co. Ltd. (लीजर सर्विसेज) – 5.13%
Bharat Electronics Ltd. (एयरोस्पेस और डिफेंस) – 4.04%
Trent Ltd. (रिटेलिंग) – 4.00%
Uno Minda Ltd. (ऑटो कंपोनेंट्स) – 3.90%

Also read: SIP निवेश से SmallCap Funds को मिला बूस्ट, AUM में हिस्सेदारी 50% के पार

सेक्टर एलोकेशन और मार्केट कैपिटलाइजेशन

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड ने 31 जनवरी 2025 तक विभिन्न सेक्टर्स में कुछ इस प्रकार से फंड्स का एलोकेशन किया था:

बैंकिंग – 12.42%
ऑटोमोबाइल्स – 7.52%
रिटेलिंग – 7.15%
लीजर सर्विसेज – 7.02%
ऑटो कंपोनेंट्स – 6.99%
अन्य इक्विटी – 57.20%

फंड का ध्यान मुख्य रूप से लार्ज-कैप और मिड-कैप स्टॉक्स पर है। लार्ज-कैप कंपनियों में 47% निवेश किया गया है, जो पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करता है। मिड-कैप कंपनियों में 35% निवेश है, जिससे उच्च ग्रोथ की संभावना बनी रहती है। यह बैलेंस पोर्टफोलियो निवेशकों को स्थिरता और लॉन्ग टर्म में ग्रोथ दोनों के लाभ प्रदान करती है।

First Published : March 12, 2025 | 3:34 PM IST