facebookmetapixel
संसदीय समिति की सिफारिश: भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के विकास तेज होएजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखाछोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ाआरबीआई ने नकद ऋण, करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों के नए नियम जारी किएरूस से तेल की लोडिंग घटी, रिफाइनर सतर्क लेकिन खरीद जारीविदेशी निकासी और व्यापार अनिश्चितता से रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, आरबीआई के हस्तक्षेप से हल्का संभलाEditorial: फेड की मामूली दर कटौती से बाजार में उछाल, 2026 में नीति मतभेद बढ़ने के संकेतCOP-30 से अमेरिका के बाहर होने के बाद जलवायु कार्रवाई की जिम्मेदारी अब ईयू, चीन और भारत परक्या नियामक बेवकूफ हैं? DGCA को नियम लागू करने का अधिकार होना चाहिएपीएम मोदी की ट्रंप से बातचीत: ‘सौहार्दपूर्ण और सार्थक चर्चा’, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

क्वांट इन्वेस्टमेंट फर्म AlphaGrep को सेबी की मंजूरी, म्युचुअल फंड लॉन्च की तैयारी

अल्फाग्रेप ने एक स्पेशलाइज्ड क्वांट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म तैयार किया है। वह वैश्विक स्तर पर ₹8,500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का प्रबंधन कर रही है।

Last Updated- June 16, 2025 | 5:14 PM IST
Mutual Fund

क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट फर्म अल्फाग्रेप सिक्योरिटीज (AlphaGrep Securities) ने सोमवार यानी 16 जून को कहा कि उसे म्युचुअल फंड शुरू करने के लिए सेबी (SEBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मंजूरी अल्फाग्रेप की उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसके जरिए वह अपने डेटा-आधारित और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इन्वेस्टमेंट मॉडल को भारत के खुदरा और संस्थागत निवेशकों तक पहुंचाना चाहती है।

कंपनी ने बताया कि 2010 में स्थापित अल्फाग्रेप ने एक स्पेशलाइज्ड क्वांट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म तैयार किया है और वह वैश्विक स्तर पर 8,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का प्रबंधन कर रही है।

Also read: ​थीमेटिक और सेक्टोरल फंडों में निवेशकों की रुचि घटी, 2025 में सिर्फ ₹19,000 करोड़ जुटे

AlphaGrep पेश करेगी क्वांट-आधारित योजनाएं

अल्फाग्रेप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (AGIM) इसका एसेट मैनेजमेंट वर्टिकल है, जिसके तहत प्रस्तावित म्युचुअल फंड कारोबार ऑपरेट किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि नया म्युचुअल फंड कारोबार भी उसी क्वांटिटेटिव फिलॉसफी पर आधारित होगा, जिसने अल्फाग्रेप को सफलता दिलाई है। इसमें एडवांस मैथमैटिकल मॉडल, मशीन लर्निंग और एक अनुशासित निवेश प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि वह क्वांट-आधारित एक्टिवली मैनेज्ड प्रोडक्ट्स की एक रेंज पेश करने की योजना बना रही है, जो अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों को पूरा करेंगे। इनमें इक्विटी और हाइब्रिड रणनीतियां शामिल होंगी।

कंपनी ने यह भी बताया कि अंतिम पंजीकरण और परिचालन शुरू करना सेबी द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर निर्भर करेगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - June 16, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट