facebookmetapixel
Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन

3 साल बाद FMCG में नई रफ्तार, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो तगड़े स्टॉक्स पर ₹3,000 तक का टारगेट सेट किया

ग्रामीण मांग, GST सुधार और महंगाई में कमी से FMCG सेक्टर में रिकवरी की उम्मीद

Last Updated- August 19, 2025 | 8:30 AM IST
FMCG Sector

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि भारत का फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर तीन साल की सुस्ती के बाद अब FY26 में मजबूत रिकवरी के रास्ते पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी नीतियों का सहारा, बेहतर मैक्रो इकॉनमी और कच्चे माल की कीमतों में नरमी इस सुधार के मुख्य कारण हैं।

जून तिमाही में सेक्टर ने 10% की राजस्व वृद्धि दर्ज की, जबकि FY24 और FY25 में यह केवल 5–6% रही थी। हालांकि पाम ऑयल और कॉप्रा जैसे इनपुट्स महंगे रहने से मार्जिन पर दबाव है, लेकिन कंपनियां दाम बढ़ा चुकी हैं और दिसंबर तिमाही से मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।

Stock Market Today: कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चाल? जानें ग्लोबल मार्केट का हाल

ग्रामीण मांग बन रही है इंजन

रिपोर्ट कहती है कि 2022 और 2023 में कमजोर रही ग्रामीण मांग अब शहरी इलाकों से भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अच्छा मॉनसून, कृषि मजदूरी में बढ़ोतरी और सरकारी खर्च ने गांवों में खपत को मजबूती दी है। वहीं, शहरी मांग भी महंगाई और ब्याज दरों में नरमी तथा आयकर राहत के कारण धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि साल की दूसरी छमाही में खपत में और तेजी आएगी।

GST सुधार से खपत को बढ़ावा

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार GST को दो स्लैब (5% और 18%) में सरल बनाने की तैयारी कर रही है। इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और परिवारों की जेब में ज्यादा पैसे बचेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम सेक्टर के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

कंपनियों की नई रणनीति

ब्रोकरेज का कहना है कि FMCG कंपनियां अब ग्रामीण और प्रीमियम दोनों बाज़ारों पर फोकस कर रही हैं। डिजिटल मार्केटिंग, नए प्रोडक्ट्स और हेल्थ-केयर ब्रांड्स में निवेश बढ़ाया जा रहा है। आने वाले समय में वॉल्यूम ग्रोथ और मुनाफे में सुधार की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल द्वारा चुनी गईं प्रमुख कंपनियां:

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) – टारगेट प्राइस ₹3,000

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Q1FY26 में HUL का राजस्व 5% बढ़कर ₹16,510 करोड़ रहा, जिसमें 4% वॉल्यूम ग्रोथ शामिल है। कंपनी का फोकस वॉल्यूम-आधारित ग्रोथ पर है। नए CEO के नेतृत्व में नए लॉन्च और वैल्यू प्रोडक्ट्स पर जोर दिया जा रहा है। GST सुधार से HUL को अतिरिक्त फायदा मिलने की संभावना है। FY25–28 में राजस्व/Ebitda/APAT में 7%/7%/8% CAGR की उम्मीद।

मैरिको – टारगेट प्राइस ₹825

रिपोर्ट के अनुसार, Q1FY26 में मैरिको का राजस्व 23% बढ़ा। घरेलू कारोबार में 27% (9% वॉल्यूम) और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 12% (19% CC) की बढ़त रही। कंपनी FY26 में डबल-डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रही है। “प्रोजेक्ट सेतु”, प्राइसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन से ग्रोथ को सहारा मिलेगा। FY25–28 में राजस्व और Ebitda में 13%/12% CAGR का अनुमान।

डिस्क्लेमर: यह खबर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिसर्च रिपोर्ट पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

First Published - August 19, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट