Categories: बाजार

मुनाफावसूली से सुबह की तेजी फीकी पड़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:01 AM IST

शेयर बाजार मंगलवार को भी तेजी लेकर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी, फार्मा, कैपिटल गुड्स और रियालिटी के अलावा चुनींदा बैंकिंग और टेलिकॉम शेयरो में खरीदारी रही।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती ने भी बाजार को पूरा समर्थन दिया। बाजार की शुरुआत मजबूत रही और सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा चढ़ गया लेकिन दोपहर बाद मुनाफावसूली आ जाने से बाजार ने कुछ फिसलना शुरू किया और सुबह की तेजी घटने लगी।

डाउ जोंस और नैस्डैक में 11-11 फीसदी की तेजी देख सुबह सेंसेक्स भी 472 अंकों पर खुलकर 11,781 अंकों पर पहुंचा और दोपहर तक यह चढ़कर 11,870 अंकों पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह दिन के अपने उच्चतम स्तर से 460 अंक नीचे आ गया। और कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 174 अंक की तेजी के साथ 11,483 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 3519 अंकों पर पहुंचा।

सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में दिखी जो 5.4 फीसदी की मजबूती के साथ 2940 पर बंद हुआ जबकि हेल्थकेयर में 4.7 फीसदी की तेजी रही और यह 3405 अंकों पर बंद हुआ। मेटल सेक्टर के शेयर भी 2 फीसदी मजबूत हुए।

कुल 2683 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1654 चढ़े, 974 गिरे और 55 में कोई बदलाव नहीं रहा।सेंसेक्स के चढ़ने वाले शयरों में सत्यम 7.4 फीसदी की तेजी लेकर 289 रुपए पर रहा जबकि इंफोसिस 6 फीसदी की मजबूती के साथ 1397 पर पहुंचा।

इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई, रिलायंस इंफ्रा. और टाटा पावर 5 फीसदी से चढ़कर क्रमश: 85, 447, 632 और 830 रुपए पर बंद हुए। भारती एयरटेल, रिलायंस, डीएलएफ और विप्रो भी 3-3 फीसदी से ऊपर चढ ग़ए जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर और टीसीएस भी 3-3 फीसदी चढ़े।

स्टरलाइट और रैनबैक्सी 2-2 फीसदी मजबूत हुए और स्टेट बैंक 1.8 फीसदी, एल ऐंड टी 1.5 फीसदी और एचडीएफसी 1.2 फीसदी चढ़ा। गिरने वालों में रिलायंस कम्यु. 5 फीसदी और हिंडाल्को 4 फीसदी गिरकर बंद हुए। इसके अलावा ओएनजीसी 3.8 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी कमजोर हुए जबकि एनटीपीसी और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 2.7 फीसदी और आईटीसी 1 फीसदी गिरा।

टर्नओवर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 258 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 218 करोड़ और रिलायंस इंड में 210.25 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर कोर प्रोजेक्ट रहा जिसमें 2.20 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published : October 14, 2008 | 10:27 PM IST