Categories: बाजार

बाजार महंगे, कोविड-19 के दूसरे चरण से ज्यादा नुकसान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:53 AM IST

वैश्विक इक्विटी बाजारों में मार्च 2020 के अपने निचले स्तरों से भारी सुधार के बाद निवेशक अब सतर्कता बरत रहे हैं। जुलाई में बोफा सिक्योरिटीज द्वारा कराए गए सर्वे में कई वैश्विक फंड प्रबंधकों ने कहा कि शेयर बाजार महंगे बने हुए हैं। बोफा सिक्योरिटीज के अनुसार, 607 अरब डॉलर की एयूएम वाले 210 प्रतिभागियों ने 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच किए गए इस सर्वे में हिस्सा लिया। बोफा के सर्वे में शामिल 71 प्रतिशत प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि शेयर बाजार महंगा है और 74 प्रतिशत ने अमेरिकी टेक शेयरों को लॉन्ग का सुझाव दिया है। बोफा के सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत फंड प्रबंधकों का मानना था कि कोविड-19 महामारी का दूसरा चरण अमेरिकी चुनाव, क्रेडिट घटनाक्रम, और लोक-लुभावन नीतियों के बाद इक्विटी बाजारों के लिए सबसे बड़ा जोखिम है।

First Published : July 14, 2020 | 11:54 PM IST