मशहूर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी ताज़ा रिसर्च में कुछ लार्ज, मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इन कंपनियों के कारोबार, भविष्य की योजनाओं और मुनाफे के आधार पर इनका टारगेट प्राइस भी तय किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन शेयरों में आगे अच्छा ग्रोथ दिख सकता है।
चलिए अब आसान भाषा में समझते हैं कि कौन-कौन से शेयर हैं इस लिस्ट में और उनके बारे में क्या कहा गया है…
1. HDFC बैंक – टारगेट प्राइस: ₹2,200
HDFC बैंक ने मार्च तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया। मुनाफा बढ़ा है और बैंक की बैड लोन देने की दर भी बहुत कम है। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी रही और नया IPO (HDB Financial का) बैंक को और मजबूत बनाएगा। आने वाले सालों में इसकी कमाई और लोन देने की ताकत बढ़ सकती है।
2. Trent – टारगेट प्राइस: ₹6,900
Zudio और Westside जैसी ब्रांड चलाने वाली यह कंपनी हर साल 25% की रफ्तार से आगे बढ़ना चाहती है। फैशन और लाइफस्टाइल का बाजार बढ़ रहा है और Trent इस मौके का फायदा उठा रही है। आने वाले सालों में इसके स्टोर बढ़ेंगे और नई कैटेगरी में एंट्री भी होगी।
3. Kaynes Technologies – टारगेट प्राइस: ₹7,300
यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और हाईटेक प्रोडक्ट्स बनाती है। इसका टारगेट है कि 2028 तक ₹8,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करे। कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स और विदेशी डील इसकी ग्रोथ को और बढ़ा सकते हैं।
4. Federal Bank – टारगेट प्राइस: ₹230
यह बैंक अब ज़्यादा मुनाफे वाले लोन जैसे गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड आदि पर ध्यान दे रहा है। डिपॉजिट और लोन दोनों में अच्छी ग्रोथ हो रही है और नई मैनेजमेंट टीम इसे और बेहतर बना रही है।
5. Time Technoplast – टारगेट प्राइस: ₹578
यह कंपनी प्लास्टिक ड्रम्स, गैस सिलेंडर आदि बनाती है और भारत में मार्केट लीडर है। कंपनी हर साल अच्छा कैश कमाती है और कर्ज़ कम कर रही है। इससे आने वाले समय में इसकी कमाई और मजबूत हो सकती है।
6. UTI AMC – टारगेट प्राइस: ₹1,550
यह म्यूचुअल फंड कंपनी नए फंड लॉन्च कर रही है और छोटे शहरों में अपनी पकड़ बढ़ा रही है। निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और कंपनी का प्रॉफिट भी आने वाले सालों में काफी बढ़ सकता है।
नोट: यह जानकारी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिसर्च रिपोर्ट पर आधारित है। निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।