facebookmetapixel
AI का असर: नीति आयोग ने कहा – कई नौकरियां 2031 तक खत्म हो सकती हैं, स्किल में बदलाव की जरूरतNITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

₹2,250 से ₹16,500 तक के धमाकेदार टारगेट, मोदी का दिवाली गिफ्ट: GST सुधार से चमकेंगे ये 5 शेयर!

GST सुधारों से बाजार में जबरदस्त हलचल, ऑटो-सीमेंट-इलेक्ट्रॉनिक्स के ये 5 शेयर चार्ट में दिख रहे मजबूत

Last Updated- August 18, 2025 | 12:25 PM IST
Stock Market on GST reforms

सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसकी मुख्य वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिवाली 2025 तक लागू किए जाने वाले नेक्स्ट-जेन GST सुधारों की घोषणा रही। मोदी ने 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आम जनता से का वादा किया था, जिसके तहत मौजूदा GST स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया जाएगा। सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि अब GST को दो बड़े स्लैब – 5% और 18% में बांटा जाएगा, जबकि कुछ चुनिंदा ‘सिन गुड्स’ (जैसे शराब, सिगरेट) पर 40% टैक्स लगेगा। इस सुधार से ऑटो, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उत्पादों को राहत मिलेगी क्योंकि इन्हें 28% वाले हाई स्लैब से बाहर लाया जाएगा।

इस घोषणा का सीधा असर शेयर बाजार पर दिखा, जहां ऑटो, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के शेयरों में 10% तक की तेजी देखी गई। खासकर ऑटो सेक्टर की कंपनियां-  महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स ने अपने शेयर भाव में नया लाइफ-टाइम हाई बनाया।

इसी बैकग्राउंड में तकनीकी चार्ट्स के आधार पर ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स (एयर कंडीशनर) और सीमेंट से जुड़ी पांच कंपनियों के शेयरों पर तेजी दिख रही है। आइए चार्ट इन पाचों शेयरों के तकनीकी पहलू पर नजर डालते हैं।

Maruti Suzuki India

मौजूदा प्राइस: ₹13,870

संभावित टारगेट: ₹16,500

अपसाइड की संभावना: 19%

सपोर्ट: ₹13,400; ₹12,950

रेजिस्टेंस: ₹14,030; ₹14,950; ₹15,950

आज मारुति के शेयर में लगभग 8% की तेजी आई, जिससे इसके दामों में एक नया ब्रेकआउट देखने को मिला। टेक्निकल चार्ट संकेत दे रहे हैं कि जब तक यह शेयर ₹13,400 से ऊपर रहेगा, तब तक इसमें तेजी बनी रह सकती है। अगर यह ₹12,950 से नीचे नहीं गिरता है, तो इसके दाम में मजबूती जारी रहेगी। आगे चलकर यह शेयर ₹16,500 तक जा सकता है। हालांकि बीच-बीच में इसे ₹14,030, ₹14,950 और ₹15,950 पर थोड़ी रुकावट मिल सकती है।

Maruti stock chart

TVS Motor Company

मौजूदा प्राइस: ₹3,232

संभावित टारगेट: ₹3,870

अपसाइड की संभावना: 19.7%

सपोर्ट: ₹3,120; ₹3,030

रेजिस्टेंस: ₹3,454; ₹3,700

टीवीएस मोटर का शेयर तब तक मजबूती दिखा सकता है जब तक यह ₹3,120 से ऊपर बना रहता है। अगर यह इस स्तर से नीचे जाता है, तो इसका अगला मजबूत सहारा ₹3,030 पर है। ऊपर की ओर यह शेयर करीब ₹3,870 तक जा सकता है। हालांकि, रास्ते में इसे ₹3,454 और ₹3,700 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

TVS Motor stock chart

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Share: Q1 में बढ़ा घाटा, फिर भी 9% चढ़ा शेयर; निवेश का सही मौका या रखें दूरी ?

Blue Star Company

मौजूदा प्राइस: ₹1,917

संभावित टारगेट: ₹2,250

अपसाइड की संभावना: 17.4%

सपोर्ट: ₹1,842

रेजिस्टेंस: ₹2,020

ब्लू स्टार के शेयर में डेली चार्ट पर नया ब्रेकआउट देखा जा रहा है। अगर यह शेयर रोजाना के बंद होने पर ₹1,842 से ऊपर रहता है तो यह ब्रेकआउट पक्का माना जाएगा। ऊपर की तरफ यह शेयर पहले ₹2,020 तक जा सकता है। अगर यह इस स्तर को तोड़कर ऊपर टिकता है, तो इसमें तेजी जारी रह सकती है और यह ₹2,250 तक पहुंच सकता है।

Blue Star stock chart

Johnson Controls – Hitachi Air Conditioning India

मौजूदा प्राइस: ₹1,744

संभावित टारगेट: ₹2,200

अपसाइड की संभावना: 26.2%

सपोर्ट: ₹1,711; ₹1,695

रेजिस्टेंस: ₹1,770; ₹1,800; ₹1,915; ₹2,020

जॉनसन कंट्रोल्स के शेयर को करीब ₹1,711 (100-DMA) पर मजबूत सहारा मिला है। इसके साथ ही डेली चार्ट पर इसमें ‘गोल्डन क्रॉस’ बना है, यानी 50-DMA ने 200-DMA को पार कर लिया है, जो तेजी का संकेत देता है। आगे चलकर यह शेयर सकारात्मक रुझान दिखा सकता है और इसका टारगेट करीब ₹2,200 हो सकता है। हालांकि बीच में इसे ₹1,770, ₹1,800, ₹1,915 और ₹2,020 पर रुकावट मिल सकती है। नीचे की तरफ इसका बड़ा सहारा ₹1,695 पर है।

Johnson Controls stock chart

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद सबसे बड़ा कैश रिवॉर्ड, 5 साल में 734% रिटर्न वाला Defence Stock देगा धांसू डिविडेंड

JK Cement

मौजूदा प्राइस: ₹7,245

संभावित टारगेट: ₹8,430

अपसाइड की संभावना: 16.4%

सपोर्ट: ₹7,100; ₹6,900; ₹6,700

रेजिस्टेंस: ₹7,550; ₹7,925

जेके सीमेंट के शेयर में मार्च के बीच से अब तक जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच महीनों में यह स्टॉक करीब 63% ऊपर चला गया है। लॉन्ग-टर्म चार्ट दिखाते हैं कि शेयर पिछले चार महीनों से लगातार बॉलिंजर बैंड्स के ऊपरी स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। आगे चलकर यह शेयर ₹8,430 तक जा सकता है। हालांकि बीच में इसे ₹7,550 और ₹7,925 पर रुकावट मिल सकती है। कुल मिलाकर, जब तक यह शेयर ₹6,700 से ऊपर बना रहेगा तब तक इसका रुझान सकारात्मक माना जाएगा। नजदीकी सपोर्ट ₹7,100 और ₹6,900 पर है।

JK Cement stock chart

First Published - August 18, 2025 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट