गुरुवार के कारोबार में वॉल स्ट्रीट में मिश्रित रुख रहा। डाऊ जोंस 27 अंक लुढ़क कर 8742 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैसडैक 18 अंक चढ़कर 1617 के स्तर पर बंद हुआ।
अमरीकी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों के अधिकांश शेयर लाल निशान पर रहे। एमटीएनएल साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 3.26 डॉलर पर आ गया। पटनी कम्प्यूटर्स और टाटा कम्युनिकेशंस साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 5.31 डॉलर व 20.75 डॉलर पर आ गये।
विप्रो 2.5 फीसदी लुढ़क कर 8.05 डॉलर पर आ गया, जबकि स्टरलाइट और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी।