MCX Stock Split: भारत के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड) ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खबर दी है। कंपनी पहली बार अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट यानी शेयर विभाजन करने की तैयारी में है। इसके लिए 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में कंपनी जून तिमाही (Q1 FY2026) के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को भी मंजूरी देगी।
स्टॉक स्प्लिट एक कॉरपोरेट एक्शन होता है जिसमें कंपनी अपने एक शेयर को एक से अधिक हिस्सों में बांट देती है। इससे शेयर की फेस वैल्यू घट जाती है और शेयर का मार्केट प्राइस भी उसी अनुपात में कम हो जाता है। इसका मकसद यह होता है कि शेयर की कीमत कम होने से ज्यादा से ज्यादा लोग उसमें निवेश कर सकें। इससे शेयर की लिक्विडिटी, यानी बाजार में उसकी खरीद-बिक्री की गति बढ़ जाती है। MCX के शेयरों की मौजूदा फेस वैल्यू ₹10 है।
यह भी पढ़ें: प्रेशर कुकर बनाने वाली मशहूर कंपनी दे रही ₹130 प्रति शेयर डिविडेंड, आज है आखिरी मौका
कंपनी ने अपने 29 जुलाई को किए गए स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 1 अगस्त को होने वाली बैठक में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि कितने अनुपात (Ratio) में स्टॉक स्प्लिट किया जाएगा और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या होगी। हो सकता है कि बोर्ड इस बैठक में ही इन दोनों बातों पर फैसला ले ले, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे स्पष्ट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: सिगरेट बनाने वाली कंपनी करेगी 2:1 बोनस शेयर का ऐलान! बोर्ड मीटिंग में हो सकता है फैसला
MCX का प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में बेहद शानदार रहा है। बुधवार सुबह 10 बजे तक इसके शेयर BSE पर ₹7,827 के आसपास फ्लैट ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) करीब ₹39,870 करोड़ है। पिछले एक साल में इसने 85% रिटर्न दिया है। वहीं दो साल में करीब 350% और तीन साल में 450% तक का जबरदस्त रिटर्न मिल चुका है। यही वजह है कि निवेशकों के बीच इस शेयर की जबरदस्त मांग बनी हुई है।