बाजार

BSE में लिस्टेड कंपनियों का Mcap 316.6 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर पहुंचा

बाजार में तेजी के इन तीन सत्रों में निवेशकों की पूंजी करीब सात लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2023 | 9:45 PM IST

BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Mcap) मंगलवार को निवेशकों की मजबूत धारणा से अबतक के नए उच्चस्तर 316.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में बढ़त का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा।

बाजार में तेजी के इन तीन सत्रों में निवेशकों की पूंजी करीब सात लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। इसके साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3,16,64,085.18 करोड़ रुपये हो गया है। यह BSE में लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नया उच्चतम स्तर है। पूंजीकरण का पिछला उच्चस्तर एक दिन पहले सोमवार को ही बना था जब BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल पूंजीकरण 3,15,01,090.40 करोड़ रुपये हो गया था।

First Published : September 5, 2023 | 7:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)