Categories: बाजार

रूस-यूक्रेन की बातचीत की उम्मीद में सुधरे बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:59 PM IST

सूचकांक में शामिल दिग्गज कंपनी रिलायंस में तेजी और यूक्रेन व रूस के बीच बातचीत की उम्मीद में बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज हुई। बेंचमार्क सेंसेक्स 388 अंकों की बढ़त के साथ 56,247 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 135 अंकोंं की बढ़त के साथ 16,794 पर टिका।
बाजारों में काफी उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स में 1,441 अंकों का उतारचढ़ाव देखने को मिला, जो पहले 54,833.5 के निचले स्तर तक गया और फिर चढ़कर 56,325.5 तक पर पहुंच गया।
निवेशकोंं की अवधारणा सुधरी जब यह खबर आई कि रक्षा मंत्री की अगुआई में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूस से बातचीत के लिए बेलारूस की सीमा पर पहुंच गया हा। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बातचीत पर संशय जताया और कहा कि वह शांति के लिए एक मौका देना चाहते हैं।
रिलायंस ब्रोकिंग के शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, बातचीत के सकारात्मक नतीजे अवधारणा को मजबूती देंगे, हालांकि इसका दूसरा पहलू यह है कि किसी भी देश के लिए असंतोष की स्थिति में एक बार फिर दुनिया भर के बाजारों पर असर दिख सकता है। हम सतर्क बने रहेंगे और कुछ महत्वपूर्ण संकेत का इंतजार करेंगे। इस बीच, ट्रेजरों को अपनी हेजिंग वाली पोजीशन बनाए रखनी चाहिए।
रूस के केंद्रीय बैंक को विदेशी मुद्रा भंडार के इस्तेमाल पर लगाई गई पाबंदी के बीच बातचीत हो रही है। इसके अलावा कुछ रूसी बैंंकों को स्विफ्ट पेमेट सिस्टम से अलग कर गया है, जिसमें करोड़ों-अरबों का लेनदेन होता है। सोमवार को रूसी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर दोगुना कर 20 फीसदी कर दिया ताकि अवमूल्यन व महंगाई के जोखिम की भरपाई की जा सके। यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी शक्तियों के कदम से रूबल टूटा।
धातु शेयरों में इस उम्मीद में तेजी आई कि रूस से निर्यात कम होने से भारतीय स्टील निर्माताओं को निर्यात बाजार की हिस्सेदारी पाने में मदद मिलेगी। बीएसई मेटल इंडेक्स 5.5 फीसदी चढ़ा और बीएसई में सबसे अच्छा प्रदर्शन वाला इंडेक्स रहा।

First Published : March 1, 2022 | 12:05 AM IST