आज यानी 28 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर भारतीय बाजार में भी दिखा। आज बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 60811 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 18084 पर खुला।
बैंक निफ्टी की बात करें तो यहां भी 126 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42733 के स्तर पर खुला।
कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में 25 दिसंबर से शुरू हुए हॉलीडे वीक के बाद से बाजाप पर दवाब का माहौल है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाओ जोन्स में महज 37 अंकों की तेजी दर्ज की गई। वहीं Nasdaq में 1.38 फीसदी और S&P 500 में 0.41 फीसदी की गिरावट रही।
एशियाई बाजार पर भी दबाव दिख रहा है। जापान के निक्केई में 0.70 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 2.26 फीसदी की गिरावट है। डॉलर इंडेक्स की बात करें तो ये फिर से 104 के नीचे फिसल गया है। क्रूड ऑयल का भाव 85.22 डॉलर प्रति बैरल है।
इस बीच आज कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए डालें एक नजर-
NBFCs: RBI ने उधार की लागत को लेकर सचेत रहने के निर्देश
Welspun Enterprises: शेयर बायबैक के लिए 30 दिसंबर को होगी बोर्ड बैठक
Indian Energy Exchange (IEX): कंपनी इंटरनेशनल कार्बन एक्सचेंज प्राइवेट लिमिटेड (ICX) की स्थापना की
Reliance Industries: मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया अब B2B स्टोर होगा
Punjab & Sind Bank: फंड जुटाने के लिए बोर्ड बैठक 30 दिसंबर को होगी।
Stocks in F&O ban: Balrampur Chini, Indiabulls Housing Finance and Punjab National Bank बैन पीरियड में