वैश्विक बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखी गई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति नहींं बनने के संकेत और कोविड के मामले बढऩे से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखी गई।
पिछले 10 दिन तक बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 1,066 अंक लुढ़ककर 39,728 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 291 अंक के नुकसान के साथ 11,680 पर बंद हुआ। 24 सितंबर के बाद बेंचमार्क सूचकांकों में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी और चालू वित्त वर्ष की पांचवीं बड़ी गिरावट है।
टॉरस म्युचुअल फंड में इक्विटी हेड प्रसन्ना पाठक ने कहा, ‘अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के राष्ट्रपति चुनाव के बाद आने की संभावना को देखते हुए बाजार ने प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही यूरोप के प्रमुख देशों में दूसरे दौर का लॉकडाउन शुरू होने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।’
बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई जबकि इन्हीं शेयरों में हालिया तेजी की अगुआई की थी।
अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि चुनावों से पहले प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति मिलने की संभावना कम है और इसे लेकर निवेशकों में चिंता है।
यूरोप में कोविड के बढ़ते मामलों ने भी निवेशकों को परेशान किया है। जर्मनी और इटली में कोविड के मामले उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है और कई देशों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई हैं। टीके का परीक्षण थमने और ब्रेक्जिट के बादल ने भी धारणा को कमजोर किया है।
विदेशी के साथ-साथ घरेलू निवेशकों ने भी जमकर बिकवाली की। विदेशी निवेशकों ने 604 करोड़ रुपये की बिकवाली की और घरेलू निवेशकों ने 808 करोड़ रुपयेे के शेयर बेचे। इससे पहले 12 दिन में बेंचमार्क सूचकांकों में 10 फीसदी से ज्यादा तेजी आई थी।
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार बड़े प्रोत्साहन की उम्मीद में चढ़ रहा था लेकिन भारत में अपेक्षित वित्तीय पैकेज नहीं मिलने और अमेरिका तथा यूरोप में प्रोत्साहन पैकेज में देरी हो रही है। साथ ही कोविड के मामले बढऩे से आर्थिक सुधार पर भी दबाव बढ़ रहा है।’ सूक्ष्म वित्त कंपनियों के चूक करने की खबरों से घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।
विश्लेषकों का कहना है कि अब बाजार की चाल प्रोत्साहन समर्थन और सितंबर तिमाही के कंपनियों के नतीजों पर निर्भर करेगी। हॉलैंड ने कहा, ‘त्योहारी मौसम पर भी निवेेशकों की नजर रहेगी।’
बीएसई पर कुल 1,823 शेयर गिरावट पर बंद हुए और 816 में तेजी देखी गई। सेंसेक्स में एक कंपनी को छोड़कर सभी नुकसान में बंद हुए। बजाज फाइनैंस में सबसे ज्यादा 4.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टेक महिंद्रा 4.3 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 4 फीसदी की गिरावट आई।