Categories: बाजार

रिकवर हुआ बाजार, निफ्टी 18000 के पार, सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:37 PM IST

अमेरिका समेत एशियाई शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुला। भारी गिरावट के बाद हालांकि अब निचले स्तर से सुधार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 60 हजार के पार कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी भी 18,000 के पार पहुंच गया गहै।  बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली का माहौल है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट के असर से सेंसेक्स 950 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। वहीं  निफ्टी 1 फीसदी से लुढका। हालांकि बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली का माहौल है। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से अधिक टूटा है।  दरअसल, अगस्त में महंगाई दर अनुमान से अधिक बढ़ने से मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में हाहाकर मच गया। डाओ जोंस 1276 अंक गिरकर 31,105 जबकि नैस्डैक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के स्तर पर क्लोज हुआ। 
अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (United States Consumer Price Index) में 0.1 फीसदी की गिरावट की उम्मीद के मुकाबले अगस्त महीने में 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई। जबकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
 
इसके बाद, अमेरिकी इक्विटीज ने अपने 4-दिवसीय फायदे को तोड़ दिया और जून 2020 के बाद से नैस्डैक 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ अपने सबसे निचले बिंदु पर रातोंरात तेजी से फिसल गया। निवेशकों को अब आगामी फेड बैठक में 75 बीपीएस या उससे अधिक की बड़ी दर वृद्धि की उम्मीद है। 
 
एशियाई बाजारों ने आज सुबह निक्केई और हैंग सेंग सूचकांकों में 2-2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। साथ ही स्ट्रेट टाइम्स और शेनझेन कंपोनेंट में एक-एक फीसदी की भी गिरावट देखने को मिली।

First Published : September 14, 2022 | 9:33 AM IST