बाजार

बाजार हलचल: आइकियो को ग्रे मार्केट में बढ़त

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- June 05, 2023 | 12:04 AM IST

नोएडा मुख्यालय वाली आइकियो लाइटिंग (IKIO) का शेयर 607 करोड़ रुपये के IPO से पहले 25 प्रतिशत के जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। कंपनी का आईपीओ मंगलवार को खुल रहा है।

आइकियो का आईपीओ पिछले महीने मैनकाइंड फार्मा की सफल सूचीबद्धता के बाद पहला प्रमुख निर्गम है। फार्मास्युटिकल दिग्गज का शेयर अपने आईपीओ को सुस्त प्रतिक्रिया के बाद भी पहले दिन 30 प्रतिशत चढ़ गया था। निर्गम का कीमत दायरा 270 रुपये से 285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,203 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2022 में समाप्त 9 महीनों में, आइकियो ने 241 करोड़ के राजस्व पर 35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

लॉक-इन : सुर्खियों में रहेंगे शेयर

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स (दिवगी), टेगा इंडस्ट्रीज (टेगा), और यूनिपार्ट्स इंडिया (यूनिपार्ट्स) इस सप्ताह सर्खियों में रहेंगे, क्योंकि इन शेयरों की लॉक-इन अवधि इस सप्ताह समाप्त हो रही है। दिवगी के मामले में, यह शेयर एंकर निवेशकों के लिए तीन महीने की लॉक-इन अवधि में है। वहीं टेगा और यूनिपार्ट्स के मामले में, 18 महीने और 6 महीने की लॉक-इन अवधि समाप्त हो रही है।

पिछले समय में भी यह देखा गया कि लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली की वजह से कंपनियों के शेयरों पर दबाव पड़ा। दिवगी अपने निर्गम भाव से 44 प्रतिशत चढ़ा है, टेगा इंडस्ट्रीज में 92 प्रतिशत की तेजी आई है और यूनिपार्ट्स इंडिया में 2 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।

First Published : June 5, 2023 | 12:04 AM IST