एशियाई प्रशांत बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजार की भी सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। आज सुबह 7:30 बजे SGX Nifty futures 50 अंक बढ़कर 18,860 पर रहा। चीन के कुछ शहरों में वायरस परीक्षण नियमों में ढील दिए जाने के बाद, आज सुबह एशिया में, हैंग सेंग सूचकांक में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई । वहीं शंघाई कंपोजिट में 1 फीसदी, निक्केई में 0.14 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं शुक्रवार को, अमेरिका में बाजारों में दिन भर की उलट-फेर के बाद बाजार सुस्ती के साथ बंद हुआ। डॉव जोंस सिर्फ 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि एसएंडपी 500 में 0.1 फीसदी और नैस्डैक 0.2 फीसदी गिरावट देखी गई। आज घरेलू और अमेरिका के बाजारों में PMI डाटा पर नजर बनी रहेगी। OPEC+ ने रविवार को घोषणा कि की वो नवंबर से 2023 के अंत तक, प्रति दिन 2 मिलियन बैरल तेल उत्पादन को कम करने की अपनी मौजूदा नीति पर टिके रहेगा। वहीं दूसरी तरफ, आज सुबह Brent crude futures 2 फीसदी के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। इसके अलावा, NCLAT द्वारा 1,788 करोड़ रुपये का CCI जुर्माना लगाए जाने के बाद , आज MRF, CEAT, Apollo Tyres जैसी टायर कंपनियां के स्टॉक फोकस में रहेंगे। |
