बाजार

Market LIVE Updates: सेबी के अंतरिम आदेश को गंभीरता से ले रहा है Sony Pictures, जारी किया बयान

सेंसेक्स 63.16 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 63,390.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 21, 2023 | 4:57 PM IST

LIVE Updates: सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (SPE) ने कहा है कि वह अपनी भारतीय इकाई तथा जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय सौदे को प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर निगाह रखेगी।

एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अंतरिम आदेश के मद्देनजर कंपनी ने यह बयान जारी किया है। एसपीई का कहना है कि वह सेबी के अंतरिम आदेश को काफी गंभीरता से लेती है।

आइए, बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published : June 21, 2023 | 8:45 AM IST
16:41

साल के अंत तक इंटरनेशनल उड़ान भरेगी Akasa Air

एयरलाइन कंपनी अकासा एयर चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वह इस साल तीन अंक में (यानी 100 से अधिक) विमानों का ऑर्डर देगी। कंपनी ने बताया कि ये चार विमान 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं। यह घोषणा पेरिस एयर शो के दौरान की गई।
16:11

Tata AIA Life अपने पॉलिसीहोल्डर्स को देगी डिविडेंड

Tata AIA Life इंश्योरेंस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने भागीदार पॉलिसीहोल्डर्स को 1,183 करोड़ रुपये के डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है जो एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी अधिक है।
16:10

Sensex ऑलटाइम हाई पर

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 195 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 40 अंको की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,856.85 पर बंद हुआ।
15:13

Cumin Price High: जीरे का तड़का फिर हुआ महंगा

जीरे के वायदा भाव नियंत्रित करने की तमाम कोशिशों के बावजूद इसके भाव बढ़ते जा रहे हैं।  नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) द्वारा आज से अतिरिक्त मार्जिन लगाने के बावजूद आज ही जीरे के वायदा भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
14:35

Tata Power सबसे आकर्षक एम्प्लॉयर ब्रांड

Tata Power कंपनी देश का सबसे ‘आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’ बन गई है। इसके बाद ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Amazon और टाटा स्टील का नंबर आता है। 
13:37

Zee मर्जर पर सोनी पिक्चर्स ने कही ये बात

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (एसपीई) ने कहा है कि वह अपनी भारतीय इकाई तथा जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय सौदे को प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर निगाह रखेगी।  एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अंतरिम आदेश के मद्देनजर कंपनी ने यह बयान जारी किया है।
13:06

बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
12:12

मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी: Elon Musk

कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता पनडुब्बी ‘सबमर्सिबल’ की तलाश के दौरान पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया है।
10:59

दोपहिया और चारपहिया वाहनों के इंश्योरेंस को लेकर जारी हुआ ड्राफ्ट

सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोपहिया, 3-व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत अन्य श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर बीमा के लिए नई आधार प्रीमियम दरों का मसौदा तैयार किया।
10:53

सरकार ने Micron के चिप प्लांट को दी मंजूरी

सरकार ने अमेरिका की चिप कंपनी माइक्रोन की देश में 2.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग इकाई स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस परियोजना से 5,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
10:52

ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयरों में लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 63,588.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146 अंक की बढ़त के साथ 63,473.70 अंक पर खुला। 
10:08

70 हजार के करीब आए चांदी के दाम, बढ़ गए सोने के रेट

 मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 40 रुपये की गिरावट के साथ 70,347 रुपये के भाव पर खुला। वहीं, MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 15 रुपये की तेजी के साथ 58,824 रुपये के भाव पर खुला।
10:03

डॉलर के मुकाबले एक पैसे गिरा रुपया

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा स्थानीय शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर आ गया।
09:59

मैं मोदी का प्रशंसक हूं: Elon Musk

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की, जिसमें टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) Elon Musk भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं।
09:48

पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए दीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है। 
09:30

हरे निशान पर खुले बाजार

21 जून को हरे निशान पर खुला शेयर बाजार। सेंसेक्स 247.19 चढ़कर 63,574.89 के स्तर पर कारोबार करता दिखा रहा है। वहीं निफ्टी 58.80 अंकों की बढ़त के साथ 18,875.50 पर कारोबार कर रहा है।
08:30

गिरावट के साथ खुल सकता है शेयर बाजार

ग्लोबल मार्केट में मिल रहे नेगेटिव संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को घरेलू बाजार में फिर गिरवाट देखने को मिल सकती है।