बीते हफ्ते सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज और बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती का अच्छा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला।
सेंसेक्स 317.38 की शानदार उछाल के साथ 10 हजार के स्तर को पार करते हुए 10,275.60 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 74.70 अंक ऊपर 3,121.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के छोटे-मझोले शेयरों में भी लिवाली का माहौल दिखा और इसमें करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
धातु, तेल और गैस सूचकांक में सबसे ज्यादा 5 फीसदी, बैंकिंग करीब 3.5 फीसदी, पूंजीगत वस्तु और आईटी सूचकांकों में 2 फीसदी की तेजी देखी गई।