बाजार

M&M ने घटाए SUV मॉडल के दाम; शेयर लगभग 7 फीसदी टूटा, MCap 24,087 करोड़ रुपये घटा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, उसकी XUV700 सभी सुविधाओं से लैस AX7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी। इसमें दो लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 10, 2024 | 6:10 PM IST

देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की कीमतों में कटौती की है। एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है। मगर निवेशकों को कीमतों में कटौती कुछ ज्यादा रास नहीं आई और कंपनी के शेयरों पर आफत आ गई।

M&M का शेयर लगभग 7 फीसदी टूटा, MCap भी घटा

मांग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा अपने एसयूवी मॉडल की कीमतों में कटौती के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बुधवार को लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई।

कारोबार के अंत में, BSE पर शेयर 6.62 प्रतिशत गिरकर 2,732.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 7.79 प्रतिशत गिरकर 2,697.80 रुपये पर आ गया। वहीं, NSE पर यह शेयर 6.68 प्रतिशत गिरकर 2,729.90 रुपये पर आ गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 24,087.15 करोड़ रुपये घटकर 3,39,744.51 करोड़ रुपये रह गया।

दो लाख रुपये सस्ती हुई XUV700, अब शुरुआती कीमत 19.49 लाख होगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, उसकी XUV700 सभी सुविधाओं से लैस AX7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी। इसमें दो लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है। कंपनी ने कहा कि मूल्य में कटौती से अधिक लोगों को इस सीरीज का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा।

Also read: PLI योजना ने दिखाया दम, नए शिखर पर पहुंची टेलीकॉम उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग; बिक्री 50 हजार करोड़ के पार निकली

Tata Motors ने भी घटाए अपनी SUV के दाम

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में बदलाव किया है। अन्य लोकप्रिय एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में नेक्सन.ईवी पर की गई कटौती (1.3 लाख रुपये तक) ने इसे सबसे सुलभ बना दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पंच.ईवी के दाम में भी 30 हजार रुपये तक की कटौती की गई है।

Tata Motors के शेयर में भी आई हल्की गिरावट

कंपनी द्वारा अपने एसयूवी मॉडलों की कीमतों में कटौती के बाद बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर भी 0.92 प्रतिशत गिरकर 1,005.45 रुपये पर आ गए।

First Published : July 10, 2024 | 6:10 PM IST