facebookmetapixel
भारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़

M&M ने घटाए SUV मॉडल के दाम; शेयर लगभग 7 फीसदी टूटा, MCap 24,087 करोड़ रुपये घटा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, उसकी XUV700 सभी सुविधाओं से लैस AX7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी। इसमें दो लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है।

Last Updated- July 10, 2024 | 6:10 PM IST
Mahindra Auto sales: Mahindra sold 76,755 vehicles in August, exports increased by 26% अगस्त में महिंद्रा ने बेचें 76,755 वाहन, निर्यात 26% बढ़ा

देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की कीमतों में कटौती की है। एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है। मगर निवेशकों को कीमतों में कटौती कुछ ज्यादा रास नहीं आई और कंपनी के शेयरों पर आफत आ गई।

M&M का शेयर लगभग 7 फीसदी टूटा, MCap भी घटा

मांग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा अपने एसयूवी मॉडल की कीमतों में कटौती के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बुधवार को लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई।

कारोबार के अंत में, BSE पर शेयर 6.62 प्रतिशत गिरकर 2,732.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 7.79 प्रतिशत गिरकर 2,697.80 रुपये पर आ गया। वहीं, NSE पर यह शेयर 6.68 प्रतिशत गिरकर 2,729.90 रुपये पर आ गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 24,087.15 करोड़ रुपये घटकर 3,39,744.51 करोड़ रुपये रह गया।

दो लाख रुपये सस्ती हुई XUV700, अब शुरुआती कीमत 19.49 लाख होगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, उसकी XUV700 सभी सुविधाओं से लैस AX7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी। इसमें दो लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है। कंपनी ने कहा कि मूल्य में कटौती से अधिक लोगों को इस सीरीज का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा।

Also read: PLI योजना ने दिखाया दम, नए शिखर पर पहुंची टेलीकॉम उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग; बिक्री 50 हजार करोड़ के पार निकली

Tata Motors ने भी घटाए अपनी SUV के दाम

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में बदलाव किया है। अन्य लोकप्रिय एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में नेक्सन.ईवी पर की गई कटौती (1.3 लाख रुपये तक) ने इसे सबसे सुलभ बना दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पंच.ईवी के दाम में भी 30 हजार रुपये तक की कटौती की गई है।

Tata Motors के शेयर में भी आई हल्की गिरावट

कंपनी द्वारा अपने एसयूवी मॉडलों की कीमतों में कटौती के बाद बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर भी 0.92 प्रतिशत गिरकर 1,005.45 रुपये पर आ गए।

First Published - July 10, 2024 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट