facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

जल्द आ रहा है ₹2,150 करोड़ का Lenskart IPO! कंपनी कब करेगी DRHP फाइल? – जानिए लेटेस्ट अपडेट

₹10 अरब वैल्यूएशन का टारगेट, ₹250 करोड़ नए शेयर्स से जुटाए जाएंगे – ग्लोबल एक्सपैंशन और मुनाफे में सुधार के बीच Lenskart की तैयारी तेज़

Last Updated- July 28, 2025 | 9:15 AM IST
Lenskart

भारतीय आईवियर ब्रांड Lenskart अब पब्लिक होने की दिशा में बड़ा कदम उठा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों से 250 मिलियन डॉलर (लगभग ₹2,090 करोड़) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवा दी है। यह रकम कंपनी IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए जुटाएगी। हालांकि, इसमें मौजूदा निवेशकों द्वारा बेचे जाने वाले शेयर (Offer for Sale या OFS) की मात्रा अभी तय नहीं की गई है। लेकिन कुल मिलाकर, Lenskart का उद्देश्य करीब 1 बिलियन डॉलर (₹8,300 करोड़) तक का IPO लाना है। इससे उसे 10 बिलियन डॉलर (लगभग ₹83,000 करोड़) की मार्केट वैल्यूएशन हासिल होने की उम्मीद है।

जल्द फाइल होगा DRHP, 2025 में होगी लिस्टिंग

मामले के जानकार एक सूत्र ने बताया, कंपनी अब बहुत जल्द SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने वाली है। यह एक कानूनी दस्तावेज होता है, जो कंपनी की वित्तीय स्थिति और बिज़नेस मॉडल को डिटेल में बताता है। Lenskart उन भारतीय टेक स्टार्टअप्स में शामिल हो गई है जो 2025 में शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी में हैं। इसी लिस्ट में Groww, Meesho और PhysicsWallah जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Q1 Results Today: Adani Green समेत 92 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, शेयरों में दिख सकता है असर; चेक करें लिस्ट

रेवेन्यू में जोरदार उछाल, घाटा लगभग खत्म

Lenskart की मौजूदा वैल्यूएशन Fidelity जैसी ग्लोबल निवेश फर्म ने हाल ही में 6.1 बिलियन डॉलर बताई है। कंपनी के बिजनेस में जबरदस्त तेजी देखी गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में Lenskart का राजस्व 43% बढ़कर ₹5,427.7 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹3,788 करोड़ था। सिर्फ यही नहीं, कंपनी ने अपने घाटे को भी बड़े पैमाने पर घटाया है। FY23 में जहां घाटा ₹63 करोड़ था, वहीं FY24 में ये सिर्फ ₹10 करोड़ रह गया। इसका मतलब है कि कंपनी अब लगभग प्रॉफिट की ओर बढ़ रही है।

इंटरनेशनल प्लान और मैन्युफैक्चरिंग निवेश

Lenskart न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। अभी इसके पास दुनियाभर में 2,500 से ज्यादा स्टोर हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। कंपनी दक्षिण भारत में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार कर रही है, जिसमें लगभग ₹1,660 करोड़ (200 मिलियन डॉलर) का निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने 51 मिलियन डॉलर की प्री-लिस्टिंग फंडिंग और 7.2 मिलियन शेयरों का नया ESOP (एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शन) प्लान भी शामिल किया है, जिससे कंपनी अपने कर्मचारियों को भी इस ग्रोथ का हिस्सा बना सके।

Click & Mortar मॉडल से बदल रहा है गेम

Lenskart का बिजनेस मॉडल इसे दूसरों से अलग बनाता है। यह एक “Click and Mortar” मॉडल अपनाता है यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन का कॉम्बिनेशन। ग्राहक Lenskart की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और फिजिकल स्टोर, तीनों जगह एक जैसे अनुभव का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह यह ब्रांड पारंपरिक आईवियर बाजार में नया प्रयोग कर रहा है, जो खासकर युवाओं को पसंद आ रहा है।

Titan और Warby Parker जैसी कंपनियों से टक्कर

Lenskart का मुकाबला अब सिर्फ भारतीय कंपनियों से नहीं, बल्कि इंटरनेशनल दिग्गजों से भी है। भारत में जहां इसका मुख्य प्रतिद्वंदी Titan Eyeplus, Specsmakers और Vision Express हैं, वहीं ग्लोबल लेवल पर इसकी टक्कर अमेरिका की Warby Parker और इटली की Luxottica Group जैसी कंपनियों से हो रही है। लेकिन भारतीय मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ और तेजी से बढ़ते स्टोर नेटवर्क के चलते Lenskart एक मज़बूत दावेदार के रूप में उभरा है।

First Published - July 28, 2025 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट