Leela Hotel IPO: लीला होटल ब्रांड की मालिक कंपनी Schloss Bangalore ने सोमवार, 26 मई 2025 से अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आम निवेशकों के लिए खोल दिया है। कंपनी इस सार्वजनिक पेशकश के ज़रिए अधिकतम ₹3,500 करोड़ जुटाना चाहती है। इससे पहले 23 मई को कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,575 करोड़ पहले ही इकट्ठा कर लिए थे, जिससे बाजार में इसके प्रति अच्छी दिलचस्पी का संकेत मिला है।
लीला होटल का यह IPO एक बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें दो हिस्से शामिल हैं। पहला, 5.75 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है और दूसरा, 2.3 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है, जिसे प्रमोटर Project Ballet Bangalore Holdings बेच रहे हैं। कंपनी ने इस इश्यू में 75 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व किया है, जबकि 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ निवेशकों और 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है।
IPO का प्राइस बैंड ₹413 से ₹435 प्रति शेयर तय किया गया है और इसमें न्यूनतम एक लॉट 34 शेयरों का है। यानी एक खुदरा निवेशक को कम से कम ₹14,790 निवेश करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 442 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है, जिसकी कुल कीमत ₹1,92,270 होगी।
यह भी पढ़ें…JP Morgan ने बदला गेम! कहा- अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई का मौका
IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट में लीला होटल्स के शेयर ₹448 पर ट्रेड हो रहे थे, जो ₹13 का प्रीमियम दर्शाता है। यानी ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 3 फीसदी का अनुमानित लाभ दिखाया जा रहा है।
यह पब्लिक इश्यू बुधवार, 28 मई तक खुला रहेगा। इसके बाद 29 मई को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है, और 30 मई को निवेशकों को शेयर उनके डीमैट खाते में मिल सकते हैं। लिस्टिंग की तारीख 2 जून 2025 तय की गई है, जब कंपनी के शेयर NSE और BSE पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग अपने और अपनी चार सब्सिडियरी कंपनियों – Schloss Chanakya, Schloss Chennai, Schloss Udaipur और TPRPL – के पुराने कर्ज को चुकाने में करेगी। साथ ही, कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी लगाई जाएगी।
IPO का रजिस्ट्रार KFin Technologies है और इसके बुक रनिंग लीड मैनेजरों में Kotak, Axis, SBI Capital, JM Financial, JP Morgan, Morgan Stanley, IIFL, Motilal Oswal और Citi जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
निवेशकों के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इसमें पैसा लगाना चाहिए? आनंद राठी ब्रोकिंग हाउस का कहना है कि कंपनी का ब्रांड मजबूत है और इसका मॉडल आकर्षक है, इसलिए उन्होंने इसे ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ की सलाह दी है। वहीं, बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी अभी मुनाफे में नहीं है और उसके नेट एसेट भी निगेटिव हैं, जिससे पारंपरिक वैल्यूएशन मॉडल यहां फिट नहीं बैठते। हालांकि उनका मानना है कि लीला होटल्स का ब्रांड और भारत में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी का भविष्य इसे एक ग्रोथ स्टोरी बनाते हैं। इसीलिए यह IPO मूल्य आधारित नहीं बल्कि उम्मीदों और टर्नअराउंड पर आधारित दांव है।
Schloss Bangalore फिलहाल 13 ऑपरेशनल होटलों के ज़रिए भारत के सबसे बड़े लग्जरी हॉस्पिटैलिटी नेटवर्क्स में से एक है। 3,553 कमरों और ‘The Leela’ जैसे ब्रांड के साथ कंपनी ने Travel + Leisure World’s Best Awards में दुनिया के टॉप ब्रांड्स में लगातार जगह बनाई है।