बाजार

ब्रेकआउट और बढ़ते मोमेंटम के चलते 3 स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद; चेक करें लेवल और टारगेट

तीन मजबूत तकनीकी सेटअप वाले स्टॉक्स पर विशेषज्ञ की नजर- ब्रेकआउट के बाद तेजी की संभावनाएं और टारगेट लेवल जारी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 10, 2025 | 8:40 AM IST

Stocks to Buy today: बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने तीन स्टॉक्स गुजरात पिपावव पोर्ट, अशापुरा माइन्केम और ईसैब इंडिया में खरीदारी की सलाह दी है। उनके अनुसार इन तीनों स्टॉक्स में तकनीकी संकेत मजबूत हैं और निकट भविष्य में इनकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

गुजरात पिपावव पोर्ट मजबूत अपट्रेंड और बढ़ते वॉल्यूम

खरीद की रेंज: ₹188.89
स्टॉप लॉस: ₹178
टारगेट: ₹208

गुजरात पिपावव पोर्ट का शेयर लगातार ऊंचे स्तर बनाते हुए ऊपर की ओर बढ़ रहा है। शेयर ने हाल के स्विंग हाई के ऊपर मजबूत वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है जिससे यह साफ दिखता है कि बाजार में खरीदारी का रुझान बढ़ा है। कैंडलस्टिक पैटर्न भी तेजी का इशारा करता है और शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह स्थिति बताती है कि शेयर में स्थिर और मजबूत तेजी बनी हुई है। आरएसआई 67.85 पर है जो आगे और बढ़त की संभावना को मजबूत करता है। इस स्टॉक के लिए खरीदारी का स्तर 188.89 रुपये, स्टॉप लॉस 178 रुपये और टारगेट 208 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें: क्या आज भी जारी रहेगी बाजार में गिरावट या लगेगा ब्रेक? जानें ग्लोबल मार्केट का हाल

अशापुरा माइन्केम ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट और तेजी की नई उम्मीद

खरीद की रेंज: ₹715.15
स्टॉप लॉस: ₹676
टारगेट: ₹800

अशापुरा माइन्केम के शेयर ने डेली चार्ट पर अपनी गिरती ट्रेंडलाइन को मजबूत वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है। यह संकेत देता है कि शेयर में तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है। बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बताता है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और खरीदारी की गतिविधि तेज हुई है। शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है जिससे इसका अपट्रेंड और मजबूत होता है। आरएसआई 57.32 पर है और धीरे धीरे ऊपर जा रहा है जो आगे की बढ़त की संभावना को बढ़ाता है। इस स्टॉक के लिए खरीदारी का स्तर 715.15 रुपये, स्टॉप लॉस 676 रुपये और टारगेट 800 रुपये तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या हुआ लार्जकैप फंड्स को? 2025 में रिटर्न अचानक धड़ाम, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट

ईसैब इंडिया राउंडिंग बॉटम पैटर्न से मजबूत ब्रेकआउट

खरीद की रेंज: ₹5,839.50
स्टॉप लॉस: ₹5,564
टारगेट: ₹6,420

ईसैब इंडिया के शेयर ने राउंडिंग बॉटम पैटर्न से बड़ा ब्रेकआउट दिया है। यह पैटर्न लंबे समय की तेजी का संकेत देता है। बुलिश कैंडल दिखाती है कि निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है और खरीदारी का दबाव मजबूत है। शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जिससे अपट्रेंड की ताकत साफ नजर आती है। आरएसआई 70.49 पर है जो दर्शाता है कि मोमेंटम काफी मजबूत है और अगले दिनों में शेयर और ऊपर जा सकता है। इस स्टॉक के लिए खरीदारी का स्तर 5839.50 रुपये, स्टॉप लॉस 5564 रुपये और टारगेट 6420 रुपये दिया गया है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published : December 10, 2025 | 8:27 AM IST