बाजार

Krystal Integrated Services ने सेबी के पास IPO दस्तावेज जमा कराए

Krystal Integrated Services नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, पूंजीगत जरूरतों में करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 09, 2023 | 3:36 PM IST

क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

पिछले सप्ताह सेबी में दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, पूंजीगत जरूरतों में करेगी।

यह भी पढ़ें : Q2 Results 2023: तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान, मुनाफे पर दिख सकता है दबाव

क्रिस्टल मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक-प्रशासन, हवाई अड्डों, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचों और खुदरा क्षेत्र में कार्यरत एक अग्रणी एकीकृत समाधान प्रबंधन सेवा कंपनी है।

First Published : October 9, 2023 | 3:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)