एयर कंडिशनर उद्योग को कलपुर्जे की आपूर्ति करने वाली केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ को 213 गुना बोली मिली और आईपीओ पोर्टल चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के मुताबिक, इस तरह से यह मुख्य प्लेटफॉर्म पर आवेदन पाने वाली कंपनियों में इसकी नौंवी रैंकिंग रही।
342 करोड़ रुपये के आईपीओ को 51,600 करोड़ रुपये की बोली मिली। इसका कीमत दायरा 209 से 220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह पेशकश पूरी तरह से द्वितीयक शेयर बिक्री है।
ब्रोकिंग फर्म ऐंजलवन ने ब्रोकर के साथ भारत कन्हैयालाल शेठ फैमिली ट्रस्ट समेत कई बड़े क्लाइंटों के ट्रेड के मामले में एक अधिकृत व्यक्ति के कथित फ्रंटरनिंग के मामले में बाजार नियामक सेबी के साथ मामला निपटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने आरोपों को स्वीकार या इनकार किए बिना नियामक को 21.64 लाख रुपये का भुगतान कर मामला निपटा दिया।
सेबी ने पाया कि अधिकृत व्यक्ति की तरफ से क्लाइंटों के खाते में ऑर्डर के निर्देश का रिकॉर्ड रखने बिना एग्जिक्यूट किए गए थे और ऑर्डर निर्देश वाली शीट पर हस्ताक्षर इन ऑर्डरों के पूरा होने के बाद लिए गए। ऐंजलवन को अप्रैल 2024 में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, वहीं उसने निपटान के लिए मई में आवेदन किया।