टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कोरे डिजिटल लिमिटेड (Kore Digital) का IPO 2 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी कॉर्पोरेट और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटरों को कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है। कोरे डिजिटल लिमिटेड महाराष्ट्र में टावरों और ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सिस्टम को स्थापित करने और चालू करने के बिजनेस में है।
कोरे डिजिटल एक SME कंपनी है और वह इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 18 करोड़ रुपये जुटाएगी। IPO 7 जून को बंद होगा। इस इश्यू के तहत कंपनी 180 रुपये के प्राइस बैंड पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी।
IPO के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी। पब्लिक इश्यू खुदरा निवेशकों को 4,74,000 शेयर, अन्य निवेशकों को 5,26,000 शेयर प्रदान करता है, जिसमें हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), कॉरपोरेट्स, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) शामिल हैं।
Kore Digital IPO की 10 अहम बातें
- सब्सक्रिप्शन: 2 जून से 7 जून
- प्राइस बैंड: 180 रुपये प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 18 करोड़ रुपये, इस इश्यू के तहत कंपनी 180 रुपये के प्राइस बैंड पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी।
- लॉट साइज: IPO के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी।
- आवंटन का आधार: शेयर आवंटन का आधार 12 जून को तय किया जाएगा, जबकि रिफंड की प्रक्रिया 13 जून को होगी। शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में 14 जून को जमा किए जाएंगे।
- IPO लिस्टिंग की तारीख: Kore Digital के शेयर 15 जून को NSE SME Emerge में लिस्ट होंगे।
- IPO का उद्देश्य: कंपनी वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं, रणनीतिक अधिग्रहण में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए नए इश्यू से शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव करती है।
- कोरे डिजिटल आईपीओ रजिस्ट्रार: बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का रजिस्ट्रार है।
- लीड मैनेजर्स: फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड कोरे डिजिटल IPO का एकमात्र लीड मैनेजर है।
- आज कोरे डिजिटल का IPO GMP: कोरे डिजिटल के शेयर ग्रे मार्केट में किसी प्रीमियम या छूट पर कारोबार नहीं कर रहे हैं। इसलिए, कोरे डिजिटल IPO GMP आज शून्य (0) रुपये है।
First Published : June 2, 2023 | 1:45 PM IST