facebookmetapixel
Ramesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलाAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट

Kore Digital IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें इस IPO की 10 अहम बातें

Last Updated- June 02, 2023 | 1:45 PM IST
IPO

टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कोरे डिजिटल लिमिटेड (Kore Digital) का IPO 2 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी कॉर्पोरेट और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटरों को कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है। कोरे डिजिटल लिमिटेड महाराष्ट्र में टावरों और ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सिस्टम को स्थापित करने और चालू करने के बिजनेस में है।

कोरे डिजिटल एक SME कंपनी है और वह इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 18 करोड़ रुपये जुटाएगी। IPO 7 जून को बंद होगा। इस इश्यू के तहत कंपनी 180 रुपये के प्राइस बैंड पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी।

IPO के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी। पब्लिक इश्यू खुदरा निवेशकों को 4,74,000 शेयर, अन्य निवेशकों को 5,26,000 शेयर प्रदान करता है, जिसमें हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), कॉरपोरेट्स, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) शामिल हैं।

Kore Digital IPO की 10 अहम बातें

  1. सब्सक्रिप्शन: 2 जून से 7 जून
  2. प्राइस बैंड: 180 रुपये प्रति शेयर
  3. इश्यू साइज: 18 करोड़ रुपये, इस इश्यू के तहत कंपनी 180 रुपये के प्राइस बैंड पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी।
  4. लॉट साइज: IPO के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी।
  5. आवंटन का आधार: शेयर आवंटन का आधार 12 जून को तय किया जाएगा, जबकि रिफंड की प्रक्रिया 13 जून को होगी। शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में 14 जून को जमा किए जाएंगे।
  6. IPO लिस्टिंग की तारीख: Kore Digital के शेयर 15 जून को NSE SME Emerge में लिस्ट होंगे।
  7. IPO का उद्देश्य: कंपनी वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं, रणनीतिक अधिग्रहण में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए नए इश्यू से शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव करती है।
  8. कोरे डिजिटल आईपीओ रजिस्ट्रार: बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का रजिस्ट्रार है।
  9. लीड मैनेजर्स: फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड कोरे डिजिटल IPO का एकमात्र लीड मैनेजर है।
  10. आज कोरे डिजिटल का IPO GMP: कोरे डिजिटल के शेयर ग्रे मार्केट में किसी प्रीमियम या छूट पर कारोबार नहीं कर रहे हैं। इसलिए, कोरे डिजिटल IPO GMP आज शून्य (0) रुपये है।

First Published - June 2, 2023 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट