बाजार

केफिन टेक के आईपीओ को मिले 0.7 गुना आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 20, 2022 | 11:48 PM IST

केफिन टेक्नोलॉजिज के आईपीओ को इश्यू जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को 0.7 गुना आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों‍ की श्रेणी में 1 गुना, धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 3 फीसदी और खुदरा निवेशकों‍ की श्रेणी में 74 फीसदी आवेदन मिले। कंपनी ने 44 एंकर निवेशकों को 675 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं। केफिन टेक शुरू में 2,400 करोड़ रुपये के आईपीओ पर विचार कर रही थी, लेकिन बाजार के हालात को देखते हुए बाद में इसे घटाकर 1,500 करोड़ रुपये का कर दिया।

यह सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ बुध‍वार को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 347 से 366 रुपये प्रति शेयर तय किया है। न्यूनतम 40 शेयर या फिर 40 शेयरों के गुणक में आवेदन किए जा सकते हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इस आईपीओ का कामकाज संभाल रही हैं।

First Published : December 20, 2022 | 11:34 PM IST