Categories: बाजार

जुलाई की एक्सपायरी 4300 से नीचे संभव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:40 PM IST

पिछले कुछ महीनों का ट्रैक रिकार्ड बताता है कि किसी भी महीने में एक्सपायरी से पहले के शुक्रवार को मंदड़िए सबसे ज्यादा हरकत में रहते हैं।


और ऐसा होने से यह भी साफ होता है कि एक्सपायरी के दिन सूचकांक पिछले महीने के स्तर से नीचे बंद होता है। फिलहाल तो सूचकांक अभी ही पिछले महीने के स्तर से नीचे है और इसीलिए संभावना है कि सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन 14 हजार से नीचे और निफ्टी 4300 से नीचे बंद होगा।

इसके अलावा जैसी कि हमने संभावना जताई थी, बेंचमार्क सूचकांकों में उन स्तरों पर मुनाफावसूली आई जहां सोचा गया था कि सपोर्ट मिलेगा। हमारा आकलन 4300 और 4400 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल की बिकवाली और 4400 के भाव पर पुट की खरीद के आधार पर है। अगर ऑप्शन कारोबारी इन द मनी कॉल और ऐट द मनी पुट के लिए प्रीमियम देने को तैयार हैं तो इस बात की संभावना कम ही है कि इंडेक्स इन स्तरों पर टिका रहेगा।

24 जुलाई को एफआईआई के कारोबार से साफ है कि इंडेक्स वायदा में खरीदारी हो रही है और इंडेक्स ऑप्शन में बिकवाली हो रही है। इसका मतलब है कि इन संस्थागत निवेशकों ने 4300 और 4400 के स्तर पर कॉल की बिकवाली की है और 4400 के स्तर पर पुट की खरीदारी की है। आगे उम्मीद है कि निफ्टी को 4200 से 4300 के स्तर पर सपोर्ट मिलेगा। 4200 के भाव पर पुट कॉल रेशियो 2:1 का है जो तगड़े सपोर्ट का संकेत देता है जबकि 4300 के स्ट्राइक भाव पर पीसीआर 1:1 का है जो इस स्तर पर सपोर्ट और रेसिस्टेंस दोनों का ही संकेत देता है।

निफ्टी जुलाई और अगस्त वायदा सौदे प्रीमियम पर बंद हुए जो कम रोलओवर का संकेत है। अगस्त को होने वाला रोलओवर भी 5 लाख शेयरों से घट गया। जुलाई एक्सपायरी में चार दिन हैं। अगस्त वायदा में 95 लाख का ओपन इंटरेस्ट बना है जो पिछले महीने इस समय जुलाई वायदा के ओपन इंटरेस्ट से 4 लाख शेयर ज्यादा है।

First Published : July 25, 2008 | 10:02 PM IST